- जिंबाब्वे का पाकिस्तान दौरा 2020
- पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज
- तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में होगी मेजबान और जिंबाब्वे की टक्कर
PAK vs ZIM: एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। इस बार आमने-सामने होंगी पाकिस्तान और जिंबाब्वे की टीमें। आतंकी गतिविधियों से गूंजने वाले पाकिस्तान में किसी तरह जिंबाब्वे की टीम पहुंच चुकी है। जिंबाब्वे के इस पाकिस्तान दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज खेली जाएंगी। आइए जानते हैं इन दोनों सीरीज का पूरा कार्यक्रम।
दौरे की शुरुआत शुक्रवार से पहले वनडे मैच के साथ होगी। दोनों ही सीरीज के सभी मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। कोविड महामारी के बीच खिलाड़ियों को बायो-बबल में रखते हुए इस सीरीज को आयोजित कराया जा रहा है। आईसीसी के नियमों को अपनाते हुए पाकिस्तान को इस क्रिकेट सीरीज का आयोजन कराना है।
पाकिस्तान-जिंबाब्वे वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है
वनडे सीरीज (भारतीय समय के मुताबिक)
पहला वनडे - 30 अक्टूबर - रावलपिंडी - दोपहर 12.30 बजे
दूसरा वनडे - 1 नवंबर - रावलपिंडी - दोपहर 12.30 बजे
तीसरा वनडे - 3 नवंबर - रावलपिंडी - दोपहर 12.30 बजे
टी20 सीरीज (भारतीय समय के मुताबिक)
पहला टी20 - रावलपिंडी - 7 नवंबर - शाम 4 बजे
दूसरा टी20 - रावलपिंडी - 8 नवंबर - शाम 4 बजे
पहला टी20 - रावलपिंडी - 10 नवंबर - शाम 4 बजे