लाइव टीवी

अपनी टीम के लिए बोझ साबित हो रहा है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाज

Updated Oct 04, 2020 | 07:07 IST

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें एकादश में बनाए रखना मुश्किल हो गया है।

Loading ...
पैट कमिंस
मुख्य बातें
  • पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोलकाता ने खर्च किए थे 15.5 करोड़
  • 4 मैच में अब तक खर्चीले साबित हुए हैं और ले सके हैं केवल 2 विकेट
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लुटा दिए 4 ओवर में 49 रन

शारजाह: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के शनिवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 41 गेंद में 66 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद पर नाबाद 88 रन की पारी खेली। इसके जवाब में केकेआर 8 विकेट पर 210 रन बना सकी। 

दिल्ली के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पारी में 14 छक्के जड़ दिए। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की जमकर धुनाई हुई और उन्होंने 4 ओर में 49 रन लुटा दिए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने उन्हें निशाना बनाया और अपनी टीम को 4.4 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। 

15.5 करोड़ में हुए थे नीलाम
पिछले साल हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस पर दांव खेला और उन्हें टीम में शामिल करने के लिए 15.50 करोड़ खर्च कर दिए। लेकिन शुरुआती चार मैच में उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि केकेआर ने उन्हें खरीदकर भूल कर दी। अब तक खेले 4 मैच में गेंदबाजी करते हुए कमिंस ने 65 के औसत और 9.28 की इकोनॉमी से केवल 2 विकेट हासिल कर सके हैं। 

जितनी कीमत पर कमिंस को केकेआर ने खरीदा है उसे देखते हुए वो उन्हें एकादश से बाहर करने का जोखिम भी नहीं उठा सकती है। लेकिन कमिंस का खराब फॉर्म टीम के लिए लगातार परेशानी का सबब बन रही है। अगर जल्दी ही स्थिति नहीं सुधरी तो केकआर के लिए टूर्नामेंट में परेशानी बढ़ सकती हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।