लाइव टीवी

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपने आईपीएल इतिहास का किया सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, पहली बार हुआ ऐसा

Updated Nov 02, 2020 | 13:56 IST

Rajasthan Royals: राजस्‍थान रॉयल्‍स को अपने अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 60 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए यह हार बहुत शर्मनाक है, जानिए इसके पीछे की वजह।

Loading ...
राजस्‍थान रॉयल्‍स
मुख्य बातें
  • राजस्‍थान रॉयल्‍स को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 60 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी
  • राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम लीग चरण में 14 मैचों में केवल 6 जीत दर्ज कर सकी
  • आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका रहा जब राजस्‍थान रॉयल्‍स आखिरी स्‍थान पर रही

दुबई: राजस्‍थान रॉयल्‍स (आरआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी यात्रा शानदार अंदाज में की थी। 2008 में शेन वॉर्न के नेतृत्‍व में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खिताब जीतकर आईपीएल का शुभारंभ किया था। तब फाइनल में रॉयल्‍स ने दमदार चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को मात दी थी। यह टीम अन्‍य टीमों के मुकाबले ज्‍यादा दमदार नजर नहीं आ रही थी, लेकिन कल्‍पनाओं से दूर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

हालांकि, इसके बाद से रॉयल्‍स दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग में अपने पैर जमाने की कोशिश करता दिखा, लेकिन दोबारा कभी खिताब नहीं जीत सका। 2009 एडिशन से राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 10 सीजन में से तीन बार प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की की। 2016 और 2017 में राजस्‍थान रॉयल्‍स पर प्रतिबंध लगा हुआ था। रॉयल्‍स तब दमदार प्रदर्शन भी नहीं कर पा रही थी और अंक तालिका में नीचे चार स्‍थानों में से एक पर रहती थी।

2020 में सबसे खराब प्रदर्शन

यूएई में राजस्‍थान रॉयल्‍स को सबसे सशक्‍त टीमों में से एक माना जा रहा था। उसके पास विश्‍व के दिग्‍गज स्‍टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, बेन स्‍टोक्‍स और जोस बटलर थे। इसके अलावा संजू सैमसन और कई प्रतिभावान भारतीय भी टीम में शामिल थे। मगर इस साल टीम का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा। स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स 14 मैचों में 12 अंक के साथ आईपीएल 2020 की अंक तालिका में आठवें स्‍थान पर रही।

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने मौजूदा आईपीएल में शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब पर यादगार जीत दर्ज की। राहुल तेवतिया के शानदार प्रदर्शन के बलबूते रॉयल्‍स ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्‍य का सफल पीछा किया। मगर इसके अलावा राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम बैकफुट पर ही नजर आई। केकेआर के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल्‍स को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी।

हालांकि, स्मिथ सेना कुछ खास नहीं कर सकी और 192 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बना सकी व 60 रन से मैच हारी। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब राजस्‍थान रॉयल्‍स अंक तालिका में आठवें स्‍थान पर रही। इससे पहले उसका सबसे खराब प्रदर्शन 2010, 2012 और 2019 में था, जब वो सातवें स्‍थान पर थी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स का अंक तालिका में स्‍थान

  • 2008 - चैंपियन
  • 2009 - छठें स्‍थान पर
  • 2010 - सातवें स्‍थान पर
  • 2011 - छठें स्‍थान पर
  • 2012 - सातवें स्‍थान पर
  • 2013 - तीसरे स्‍थान पर
  • 2014 - पांचवें स्‍थान पर
  • 2015 - चौथे स्‍थान पर
  • 2016 - निलंबित
  • 2017 - निलंबित
  • 2018 - चौथे स्‍थान पर
  • 2019 - सातवें स्‍थान पर
  • 2020 - आठवें स्‍थान पर

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।