लाइव टीवी

सुरेश रैना के साथ प्रैक्टिस करके क्‍या सीखने को मिल रहा है? रिषभ पंत ने किया खुलासा

Updated Jul 21, 2020 | 11:59 IST

Rishabh Pant on Suresh Raina: रिषभ पंत इस समय भारत के अनुभवी बल्‍लेबाज सुरेश रैना के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने बताया कि सीएसके के साथ अभ्‍यास करके उन्‍हें क्‍या सीखने को मिल रहा है।

Loading ...
रिषभ पंत
मुख्य बातें
  • रिषभ पंत ने बताया कि वह रैना के साथ अभ्‍यास पर क्‍या सीख रहे हैं
  • रिषभ पंत और सुरेश रैना इस समय एकसाथ अभ्‍यास कर रहे हैं
  • रिषभ पंत ने कहा कि वह हर दिन अपने अंदर सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत इस समय गाजियाबाद के ट्रेनिंग सेंटर में अनुभवी सुरेश रैना के साथ अभ्‍यास कर रहे हैं। पंत ने खुलासा किया कि पिछले कुछ सप्‍ताह में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बल्‍लेबाज से उन्‍हें क्‍या सीखने को मिला है। बीसीसीआई ने अब तक भारतीय खिलाड़‍ियों के लिए राष्‍ट्रीय ट्रेनिंग कैंप शुरू नहीं किया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक देश में क्रिकेट से संबंधित सभी गतिविधियां ठप्‍प पड़ी हैं।

हालांकि, मोहम्‍मद शमी, चेतेश्‍वर पुजारा, पंत और रैना समेत कई खिलाड़‍ियों ने अपने-अपने स्‍तर पर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। सीएसके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रूफा रमानी ने पंत और रैना से सोमवार को बातचीत की, जिसमें भारतीय विकेटकीपर ने बताया कि ट्रेनिंग में वह क्‍या सीख रहे हैं।

पंत ने कहा, 'अभी अभ्‍यास की शुरूआत करके अच्‍छा महसूस हो रहा है। हर दिन सुधार करने की कोशिश और समय का उपयोग कर रहा हूं। 5-6 महीने बर्बाद हो गए। उम्‍मीद है कि हम जल्‍दी क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे और देश के लिए अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। घर में रूकना मुश्किल था क्‍योंकि ऐसे में आप आलसी बन जाते हैं। आप वो करते हैं, जो करना चाहते हैं। मैंने अब अभ्‍यास शुरू किया है। जल्‍द या देर से ही सही, ये करना तो था ही।'

रैना से क्‍या सीखा

सुरेश रैना किस प्रकार मदद कर रहे हैं। इस सवाल का पंत ने जवाब दिया, 'अच्‍छा अनुभव है क्‍योंकि रैना भाई के साथ आपको बहुत कुछ चीजें सीखने को मिल रही हैं। वो भी बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। आपको भाई वाला प्‍यार उनसे मिलता है। उन्‍होंने मुझे कई चीजें सिखाईं। मैदान के अंदर और बाहर स्थिति को कैसे संभालना है। हमने कई बातें की और मुझे इससे काफी मदद मिली।'

रैना ने भी युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज की तारीफ की और कहा, 'रिषभ पंत टॉप लड़का है। मैं चाहता हूं कि वो जैसा है, वैसा खेले। मैं चाहता हूं कि वह अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बने।'

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद का मानना है कि पंत विशेष प्रतिभा है, जिसे अपना दिमाग शांत रखना सीखना होगा। आजाद ने एक इंटरव्‍यू में कहा, 'रिषभ पंत बहुत आकर्षक बल्‍लेबाज है। मुझे लगता है कि वह विकेटकीपर से बेहतर बल्‍लेबाज बनेगा। अगर वह अपना दिमाग शांत रखना सीख जाए तो उसको रोकना मुश्किल है। वह पहली गेंद से प्रहार करने चला जाता है तो गेंद को बिना भांपे शॉट खेकर आउट हो जाता है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।