लाइव टीवी

IPL 2021: राजस्‍थान रॉयल्‍स को रौंदने के बाद ऋषभ पंत ने इन्‍हें दिया जीत का श्रेय, अपने फॉर्म पर कही बड़ी बात

Updated Sep 25, 2021 | 22:22 IST

Rishabh Pant statement after beating RR: आईपीएल 2021 के 36वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 33 रन से मात देने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने जानिए किसे दिया जीत का श्रेय।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
ऋषभ पंत
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 33 रन से मात दी
  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है
  • ऋषभ पंत ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जीत का श्रेय जानें किसे दिया

अबुधाबी: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कम स्कोर का शानदार तरीके से बचाव किया, जिसकी तारीफ करते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी गेंदबाजी इकाई लीग में सर्वश्रेष्ठ में से एक है।

दिल्ली की गेंदबाजी इकाई में कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्जे की दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों जोड़ी के अलावा भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल है। इन गेंदबाजों को शानदार लय में चल रहे युवा तेज गेंदबाज आवेश खान का शानदार साथ मिल रहा है। टीम ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में 154 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए राजस्थान पर 33 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

पंत ने मैच के बाद कहा, 'अगर यह (गेंदबाजी आक्रमण) सर्वश्रेष्ठ नहीं है तो सर्वश्रेष्ठ में से एक है। हम हालांकि एक समय में एक मैच के बारे में सोचना पसंद करेंगे। हम एक टीम के रूप में बल्लेबाजों के अनुसार योजना बनाते हैं, और चीजों को योजनाओं के अनुसार पूरा करते हैं।' पंत ने 24 गेंद की पारी में 24 रन बनाने के साथ श्रेयस अय्यर के साथ 62 रन की अहम साझेदारी की। पंत ने कहा, 'मैं लय में आने से खुश हूं।  जब जब टीम जीत रही है, मैं खुश हूं।'

हमने मौका गंवाया: संजू सैमसन

वहीं, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली को कम स्कोर तक सीमित करने के बाद दो अंक हासिल करने के मौके को गंवाने पर निराशा जतायी। उन्होंने कहा, 'हमारे पास जैसी काबिलियत के बल्लेबाज है, उससे 155 रन का लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। मुझे लगता है कि हम अगले मैच में और मजबूत होकर वापसी करेंगे।'

सैमसन ने कहा, 'अभी निराशा हावी है। हम कल सुबह इसके बारे में सोचेंगे। पिच इतनी धीमी नहीं थी। गेंद थोड़ा रूक कर आ रही थी, लेकिन अगर हमारे हाथ में कुछ विकेट होते तो हम लक्ष्य हासिल कर लेते।'

अय्यर ने अपनी योजना का खुलासा किया

टूर्नामेंट के पहले चरण में चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले अय्यर ने 32 गेंद में 43 रन की शानदार पारी खेली। वह मैन ऑफ द मैच बने।
उन्होंने कहा, 'पिछले पांच महीने काफी व्यस्त रहे हैं, लेकिन अब मैं बेहद अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरा एक करीबी परिवार और दोस्त हैं। उन्होंने मुझे प्रेरित किया और रिहैबिलिटेशन शुरू होने के बाद मेरी सोच सकारात्मक रही। मुझे गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार करना पसंद है।'

अय्यर ने कहा कि उनकी योजना स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने की थी। उन्होंने कहा, 'मैंने बस यह परखने की कोशिश की थी कि पिच कैसी है। और फिर मैंने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया। मैं ऋषभ के साथ पिछले पांच साल से खेल रहा हूं। उनके साथ खेलना शानदार है क्योंकि वह भी आक्रामक बल्लेबाजी करते है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।