लाइव टीवी

DC vs SRH: "अगली बार छक्‍का मारूंगा", हैदराबाद पर जीत दर्ज करने के बाद ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान

Updated May 06, 2022 | 06:30 IST

Rishabh Pant statement after DC vs SRH match: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2022 के 50वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हरा दिया। मैच के बाद पंत ने कई विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी।

Loading ...
ऋषभ पंत
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया
  • पंत ने अपने आउट होने पर सफाई दी
  • पंत ने कहा कि वॉर्नर की पारी सर्वश्रेष्‍ठ में से एक रही

मुंबई: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने गुरुवार को आईपीएल 2022 के 50वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली ने डेविड वॉर्नर (92*) और रोवमैन पॉवेल (67*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत 20 ओवर में 207/3 का स्‍कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 186/8 का स्‍कोर बना सकी। इस जीत के साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमेशा सुधार की जरूरत होती है, लेकिन यह बल्‍लेबाजी ईकाई के रूप में हमारे लिए परफेक्‍ट मैच के काफी करीब था।' सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से निकोलस पूरन (62) ने आक्रामक अंदाज में बल्‍लेबाजी की। इस बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, 'मैं शांत था। जब बड़े लक्ष्‍य का पीछा करना होता है, तो आपको पता है कि विरोधी टीम प्रत्‍येक ओवर में 8 से 12 रन बनाने की कोशिश करेगी।'

उन्‍होंने आगे कहा, '20वें ओवर तक प्रहार करना मुश्किल है। इसलिए मैं कोशिश कर रहा था कि मैच को गहराई तक ले जाऊं और मैंने गेंदबाजों से कहा कि शांत रहिए और उसे बड़े शॉट खेलने दें।' ऋषभ पंत ने अपनी टीम के दो स्‍टार बल्‍लेबाजों डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल की जमकर तारीफ की।

पंत ने कहा, 'डेविड वॉर्नर ने जिस अंदाज में अपनी पारी आगे बढ़ाई, यह दिल्‍ली में मेरे रहते समय की सर्वश्रेष्‍ठ पारियों में से एक है। वहीं पॉवेल की शुरूआत अच्‍छी नहीं हुई, लेकिन हमने लगातार उनका समर्थन किया। अब वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे, हम एक समय में सिर्फ एक मैच के बारे में सोच रहे हैं और अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहे हैं।'  

पंत ने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहा था। फुलटॉस पर आउट हो गया। इसकी मैंने तैयारी नहीं की थी। यह खेल का हिस्‍सा है। अगली बार फुलटॉस गेंद आएगी तो इसे छक्‍के के लिए भेजूंगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।