लाइव टीवी

रोहित शर्मा ने कहा, रिकी पॉन्टिंग से सीखा कप्तानी का ये हुनर  

Updated Sep 26, 2020 | 21:46 IST

आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पॉन्टिंग से कप्तानी का ये हुनर सीखा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
रोहित शर्मा और रिकी पॉन्टिंग
मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स का कोच बनने से पहले कई साल तक मुंबई इंडियन्स से जुड़े रहे रिकी पॉन्टिंग
  • उसी दौरान रोहित शर्मा को मिली थी मुंबई इंडियन्स की कप्तानी
  • रोहित ने कोच पॉन्टिंग से पढ़ा था कप्तानी का एक अहम पाठ

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पॉटिंग से सीखा कि कैसे टीम में सभी खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण महसूस कराया जाता है, जिसने मुंबई इंडियन्स के साथ उनकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है।

रोहित ने आईपीएल का सबसे ज्यादा चार खिताब अपने नाम किये हैं जो चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से एक अधिक है। उन्होंने इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'इंस्पिरेसन सीजन 2' में टीम की सफलता और अपनी कप्तानी के तरीके बारे में खुल कर बात की।

रोहित ने कहा, 'मैं यह जानने की कोशिश करता हूं कि सभी खिलाड़ियों से छोटे से छोटा योगदान कैसे ले सकता हूं। और हां, मेरा प्रदर्शन भी महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे साथ जो 10 लोग खेल रहे हैं और बाकी के जो बेंच पर बैठे है, मैं उन सब से बात करूं। मैंने रिकी पोंटिंग से सीखा है कि उन्हें भी महत्वपूर्ण महसूस कराना चाहिए।'

पॉन्टिंग इससे पहले मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी और कोच रह चुके हैं। रोहित ने कहा, 'पॉन्टिंग ने मुझे कहा था कि जब आप कप्तानी करते हैं तो आप सिर्फ यह नहीं सोच सकते कि आप उनसे कैसे काम लेंगे। आपको हमेशा उनकी बातों को सुनना होगा। वह (पॉन्टिंग) जब मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे तो मैं उनसे काफी कुछ सीखा था।'

रोहित से जब पूछे गया कि युवाओं से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेने के लिए वह क्या करते हैं तो उन्होंने कहा, 'वे खिलाड़ी जब दबाव में नहीं होंगे तो वे अच्छे करेंगे। इसे लेकर टीम में उनके बारे में ज्यादा बातचीत नहीं होनी चाहिए।। उन्हें ये सारी बातें पता चल जाती हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।