मुंबई इंडियंस के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को वापसी की और 7 गेंदों में महज 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, रोहित का बल्ला दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध गुरुवार को पहले क्वालीफायर में भी खामोश रहा। वह दूसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर 'गोल्डन डक' (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हो गए। उन्होंने शून्य पर आउट होने के साथ ही आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
पार्थिव-हरभजन के बराबर पहुंचे रोहित
'हिटेमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अब आईपीएल में सबसे ज्यादा डक (शून्य पर आउट होना) का शिकार होने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए है। वह पार्थिव पटेल और हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक शून्य पर पवेलियन लौटने वाले खिलाड़ी हैं। तीनों अब तक 13 बार बिना खाता खोले हुए हैं। वहीं, रोहित 13 मर्तबा शून्य पर आउट होने के दौरान तीन बार 'गोल्डन डक' हुए हैं। उन्हें आईपीएल में तेज गेंदबाज उमेश यादव, जोफ्रा आर्चर और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया है।
चार मैचों में बाहर बैठे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18 अक्टूबर को खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद उन्होंने चार मैचों में बाहर बैठना पड़ा। उन्होंने वापसी के बाद कहा था, 'मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है। हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है।' बता दें कि रोहित को चोटिल होने कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, जिसे लेकर कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने नाराजगी का इजहार किया।