लाइव टीवी

IPL 2020: संजय बांगर ने बताया, कुलदीप यादव के लिए क्यों अहम है आईपीएल

Updated Nov 28, 2019 | 20:16 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Indian Premier League 2020: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि अगले साल होने वाला आईपीएल कुलदीप यादव के लिए बेहद अहम होगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
कुलदीप यादव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीन पर अगले साल टी20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है। जिसमें अभी तकरीबन 10 महीने का समय है। ऐसे में कई खिलाड़ी भारतीय विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहेंगे। कुलदीप यादव को भी विश्व की टीम का अहम दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, उनकी राह आसान नहीं होगी। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने आईपीएल 2020 को कुलदीप के लिए काफी अहम बताया है। उनका कहना है कि इसमें अच्छे प्रदर्शन से वह टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं।

कुलदीप ने नौ महीने बाहर रहने के बाद हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में वापसी की।  उन्होंने भारत की तरफ से आखिरी बार इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'यह कुलदीप के प्रशंसकों के लिये बहुत बड़ी बात है और जहां तक स्ट्राइक रेट की बात है तो उसने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लिये और यहां तक कि छोटे प्रारूप में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया है।' उन्होंने कहा, 'कुलदीप के लिये यह आईपीएल बेहद अहम होगा और अगर वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे बाहर रखना आसान नहीं होगा।'

इसके अलावा बांगर का मानना है कि रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी में महारत के कारण वह भारत की विश्व कप टी20 टीम में क्रुणाल पंड्या के बजाय बेहतर विकल्प होंगे। उन्होंने कहा, 'आपको टी20 प्रारूप में कलाईयों के स्पिनर की जरूरत पड़ती है। भारत की सफलता में इनकी भूमिका अहम रही है। भारत की सफलता में कलाईयों के दो स्पिनरों ने अधिकतर वनडे और टी20 श्रृंखलाओं में हर तरह की परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।'

बांगर ने कहा, 'इसलिए मुझे लगता है कि रविंद्र जडेजा का क्रुणाल पंड्या पर पलड़ा भारी है क्योंकि क्रुणाल एक समय में चार ओवर का कोटा पूरा करने में सक्षम नहीं है और जडेजा अभी शानदार फार्म में है।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।