लाइव टीवी

शिखर धवन ने किया बड़ा धमाका, चार धुरंधरों को इस मामले में पछाड़ा

Updated Nov 03, 2020 | 11:08 IST

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने आईपीएल 2020 के 55वें मैच में आरसीबी के खिलाफ 54 रन की पारी खेली और एक गजब की उपलब्धि अपने नाम की। धवन ने मौजूदा आईपीएल में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।

Loading ...
शिखर धवन
मुख्य बातें
  • शिखर धवन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 54 रन की पारी खेली
  • शिखर धवन ने आईपीएल में चौथी बार 500 या ज्‍यादा रन बनाए
  • शिखर धवन अब सिर्फ विराट कोहली और डेविड वॉर्नर से पीछे हैं

अबुधाबी: दिल्‍ली कैपिटल्‍स (डीसी) के ओपनर शिखर धवन ने सोमवार को आईपीएल 2020 के 55वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 54 रन की पारी खेली और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्‍यादा सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। गब्‍बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने आईपीएल में चौथी बार 500 या ज्‍यादा रन बनाए। वह इस मामले में अब आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर से पीछे हैं। कोहली-वॉर्नर ने आईपीएल के पांच सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाए हैं।

शिखर धवन और उनकी टीम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए सोमवार का मुकाबला यादगार रहा। अबुधाबी के शेख जायेद स्‍टेडियम में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने शिखर धवन (54) और अजिंक्‍य रहाणे (60) के उम्‍दा अर्धशतकों की मदद से 19 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2020 के प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की की। दिल्‍ली की टीम ने अंक तालिका में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त करते हुए प्‍लेऑफ में प्रवेश किया।

विराट-वॉर्नर संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर

बहरहाल, शिखर धवन आईपीएल के सबसे ज्‍यादा सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। विराट कोहली और डेविड वॉर्नर पांच सीजन में यह कमाल करके संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान पर काबिज हैं। शिखर धवन ने केएल राहुल, क्रिस गेल, सुरेश रैना और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने तीन आईपीएल सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाए थे।

गब्‍बर के नाम से मशहूर शिखर धवन के मौजूदा आईपीएल में 14 मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 525 रन हैं। पिछले सीजन यानी 2019 आईपीएल में धवन ने 16 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 521 रन बनाए थे। इसके अलावा 2016 आईपीएल में उन्‍होंने 17 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 501 रन बनाए थे। 2012 में 15 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से उन्‍होंने 569 रन बनाए थे।

वहीं विराट कोहली ने 2018 (530 रन), 2016 (973 रन), 2015 (505 रन), 2013 (634 रन) और 2011 (557 रन) में यह आंकड़ा पार किया था। मौजूदा आईपीएल में कोहली ने 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं और इस बार भी उनके पास 500 रन का आंकड़ा पार करने का मौका है।

डेविड वॉर्नर के मौजूदा आईपीएल में 13 मैचों में 444 रन हैं। उनके पास भी छठें सीजन में 500 या ज्‍यादा रन का आंकड़ा पार करने का मौका है। इससे पहले वॉर्नर ने 2019 (692 रन), 2017 (641 रन), 2016 (848 रन), 2015 (562 रन) और 2014 (528 रन) बनाए थे। 

तीसरे स्‍थान पर चार दावेदार

इस मामले में तीसरे स्‍थान पर केएल राहुल, क्रिस गेल, सुरेश रैना और गौतम गंभीर चारों संयुक्‍त रूप से काबिज हैं। राहुल ने मौजूदा आईपीएल में 670 रन बनाए। इससे पहले 2019 (593 रन) और 2018 (659 रन) में उन्‍होंने यह कमाल किया था। क्रिस गेल ने 2011 (608 रन), 2012 (733 रन) और 2013 (708 रन) में यह कमाल किया था। सुरेश रैना ने 2010 (520 रन), 2013 (548 रन) और 2014 (523 रन) में उपलब्धि हासिल की थी। गौतम गंभीर ने 2008 (534 रन), 2012 (590 रन) और 2016 (501 रन) में यह कारनामा किया था।

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

5 - विराट कोहली और डेविड वॉर्नर
4 - शिखर धवन
3 - केएल राहुल, क्रिस गेल, सुरेश रैना, गौतम गंभीर

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।