लाइव टीवी

'भाजी पहुंच जाएगा': सुरेश रैना के बाद सोनू सूद ने एक और दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर की मदद की

Updated May 13, 2021 | 08:17 IST

Sonu Sood helped Harbhajan Singh: टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद से बड़ी मदद मिली। सोनू सूद ने भज्‍जी की मदद के लिए कर्नाटक में संसाधन का इंतजाम कराया।

Loading ...
सोनू सूद
मुख्य बातें
  • सोनू सूद ने कोविड-19 संकट के बीच हरभजन सिंह की मदद की
  • सोनू सूद ने भज्‍जी की मदद करते हुए कर्नाटक में मरीज के लिए रेम्‍डीसिविर इंजेक्‍शन पहुंचाया
  • इससे पहले सोनू सूद ने सुरेश रैन की भी मदद की थी

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्‍टर कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश के असली हीरो बनकर सामने आए हैं, जो जरुरतमंदों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। भारत में कई लोग सोनू सूद को मसीहा मानने लगे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के स्‍टार सुरेश रैना की मदद की थी। अब उन्‍होंने एक और दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर की मदद की है। बॉलीवुड एक्‍टर ने टीम इंडिया और कोलकाता नाइटराइडर्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की मदद की है।

कोविड-19 संकट में अपने मानवीय कामों के कारण मशहूर हुए सोनू सूद ने हरभजन सिंह को संसाधन उपलब्‍ध कराकर बड़ी मदद पहुंचाई है। इसकी शुरूआत ऐसे हुई जब हरभजन सिंह ने ट्वीट करके कर्नाटक में एक व्‍यक्ति की मदद की पेशकश की। भज्‍जी ने बुधवार को ट्वीट किया,  '1 रेम्‍डीसिवर इंजेक्‍शन चाहिए। अस्‍पताल- कर्नाटक, चित्रदुर्गा, एश्‍वर्य फोर्ट के करीब बसप्‍पा अस्‍पताल।' इस पर बॉलीवुड एक्‍टर ने जवाब दिया, 'भाजी, पहुंचा दिया जाएगा।'

सोनू सूद का संदेश पाकर हरभजन सिंह ने राहत की सांस ली और बॉलीवुड एक्‍टर का शुक्रियाअदा किया और साथ ही अधिक ताकत मिलने की दुआ भी दी। सोनू सूद ने इस कड़े समय में आम लोगों की बहुत मदद की है। हरभजन सिंह ने सोनू सूद के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'धन्‍यवाद भाई। भगवान आपकी ताकत ज्‍यादा बढ़ाए।'

दुनिया के महानतम स्पिनर्स में से एक माने जाने वाले हरभजन सिंह ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्‍व किया। हालांकि, आईपीएल का 14वां एडिशन बायो-बबल में विभिन्‍न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद स्‍थगित हो गया। बता दें कि सोनू सूद ने इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की भी मदद की थी। तब सोनू सूद ने सुरेश रैना की मौसी के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडर की व्‍यवस्‍था कराई थी।

भारत की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद ने योजना बनाई है कि देश के चार राज्‍यों में ऑक्‍सीजन प्‍लांट्स इंस्‍टॉल करेंगे। सोनू सूद के हवाले से कहा गया, 'हमने ऑक्‍सीजन सिलेंडर की कमी के चलते बहुत लोगों को जूझते देखा है। हमारे पास अब ऑक्‍सीजन सिलेंडर्स आएं हैं और हम लोगों तक इसे पहुंचा रहे हैं। हालांकि, ये ऑक्‍सीजन प्‍लांट्स सिर्फ अस्‍पताल ही नहीं बल्कि सिलेंडर को भी सप्‍लाई देंगे। इससे देश की बड़ी समस्‍या का समाधान होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।