लाइव टीवी

IPL 2020: आरसीबी की टीम से दुबई में जुड़े तीन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 

Updated Aug 22, 2020 | 17:33 IST

South African players joins RCB squad in Dubai: आईपीएल 2020 के लिए आरसीबी की टीम में शामिल होने तीन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी दुबई पहुंच गए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
एबी डिविलियर्स
मुख्य बातें
  • शुक्रवार को आरसीबी की टीम आईपीएल 2020 में भाग लेने के लिए दुूबई पहुंची थी
  • शनिवार को टीम से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी
  • सभी खिलाड़ी आईपीएल के लिए टीम से जुड़कर हैं बहुत खुश

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। कोविड-19 महामारी के कारण इस टी20 लीग के 13वें सत्र को यूएई के दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

इन खिलाड़ियों के यहां पहुंचने के वीडियो को आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। डिविलियर्स ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं, यहां आकर बहुत खुश हूं। यात्रा सामान्य से थोड़ी अलग थी लेकिन हमने इसे अपने दक्षिण अफ्रीकी दोस्तों के साथ पूरा किया। हम आरसीबी परिवार में वापस आकर बहुत खुश हैं। मैं अपनी कोविड-19 जांच की प्रतीक्षा कर रहा हूं।'

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के सभी भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को यूएई पहुंच गये। 

स्टेन ने कहा, 'गर्मी में खेलना दिलचस्प होने वाला है। हम सुबह तीन बजे यहां पहुंचे लेकिन उस समय भी यहां बाहर स्थिति भाप जैसी थी। आगे देखिए कि कुछ सप्ताह में कैसी स्थिति रहेगी।'

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली खुद अलग से बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक यहां पहुंचे। मॉरिस ने यहां पहुंचने पर कहा, 'हम जिस खेल से प्यार करते हैं उसे हमने काफी समय से नहीं खेला है। यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम उत्साहित और ईमानदारी से कहूं तो थोड़े घबराये हुए हैं।'

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आरसीबी ने एक होटल का एक पूरा विंग आरक्षित किया है जिसमें लगभग 150 कमरे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।