लाइव टीवी

T20 World Cup में पाकिस्‍तान का जिक्र हुआ, तो गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

Updated Aug 18, 2021 | 13:46 IST

T20 World Cup: यह जानते हुए कि पाकिस्‍तान ने यूएई में कई अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं, गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम को आईपीएल 2021 के कारण टी20 वर्ल्‍ड कप में मिलेगा घरेलू फायदा।

Loading ...
गौतम गंभीर
मुख्य बातें
  • भारत और पाकिस्‍तान टी20 विश्‍व कप में एक ही ग्रुप में शामिल
  • भारतीय टीम 24 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी मुकाबला
  • गंभीर का मानना है कि भारत को आईपीएल 2021 के कारण यूएई में घरेलू फायदा मिलेगा

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया भले ही इस समय इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज में व्‍यस्‍त है, लेकिन चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 विश्‍व कप के मैच को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। कई लोगों का मानना है कि पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट में स्थितियों का फायदा मिलेगा क्‍योंकि उसने यूएई में कई अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में खेलकर भारतीय खिलाड़‍ियों को घर जैसा महसूस होगा।

इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज के समापन के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे यूएई में अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे, जहां आईपीएल 2021 का शेष टूर्नामेंट खेला जाएगा। तथ्‍य यह है कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे और गंभीर का मानना है कि इससे भारतीय टीम को फायदा मिलेगा। गंभीर ने कहा, 'टी20 प्रारूप में अनुभान लगाना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर आप कहें कि पाकिस्‍तान ने यूएई में काफी क्रिकेट खेली है, तो मेरा मानना है कि भारत को घरेलू स्थिति का फायदा होगा क्‍योंकि आप एक महीने यूएई में आईपीएल खेलने वाले हैं।'

आईपीएल का स्‍तर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के बराबर: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'जब आप आईपीएल के स्‍तर का टूर्नामेंट खेलकर टी20 विश्‍व कप में जाएंगे तो आप बेहतर तैयार होंगे। अगर आप द्विपक्षीय सीरीज खेलकर जाएंगे तो उतनी अच्‍छी तैयारी नहीं होगी, जितनी कि आईपीएल में खेलकर होगी।' आईपीएल भले ही फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग हो, लेकिन गंभीर का मानना है कि टी20 लीग का स्‍तर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर के बराबर या उससे बेहतर है। क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर का मानना है कि खिलाड़‍ियों को आईपीएल में खेलकर विश्‍व कप की बेहतर तैयारी का मौका मिलेगा।

गंभीर ने कहा, 'आईपीएल में जोश और गुण, मेरा मानना है कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के बराबर या बेहतर है। कल्‍पना कीजिए कि आप दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका के खिलाफ या फिर आईपीएल खेलने के बाद विश्‍व कप खेलने गए हैं। आप आईपीएल में खेलकर बेहतर तैयारी कर पाएंगे। तो घरेलू फायदा पाकिस्‍तान या किसी अन्‍य देश की तुलना में भारत को ज्‍यादा मिलेगा।' पाकिस्‍तान के अलावा भारत के ग्रुप में न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान है। सुपर 12 चरण से दो अन्‍य टीमें इनके साथ जुड़ेंगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।