लाइव टीवी

'अब कहने को ज्‍यादा कुछ नहीं..': शर्मनाक बैटिंग और करारी हार के बाद कप्तान राहुल का पूरा बयान

Updated Apr 17, 2021 | 10:00 IST

IPL 2021, Punjab Kings vs Chennai Super Kings, KL Rahul post match comment: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने दिया निराशा से भरा बयान।

Loading ...
केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी (BCCI/IPL)
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021, चेन्नई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
  • मैच में पंजाब का बल्लेबाजी लाइन-अप पूरी तरह से रहा फ्लॉप
  • पंजाब के कप्तान केएल राहुल नजर आए बहुत निराश और परेशान

नई दिल्लीः आईपीएल 2021 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। हर विभाग में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब की टीम पर भारी साबित हुई। मैच के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल बेहद निराश और परेशान नजर आए, उनके बयान में भी ये साफ झलका। 

चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल 2021 के आठवें मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पहले ओवर से ही उनका बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ाना शुरू हो गया, जिसका श्रेय पूरी तरह से दीपक चाहर (4 विकेट) को जाता है। पंजाब की तरफ से शाहरुख खान ने 47 रनों की पारी खेली तो किसी तरह 20 ओवर में 8 विकेट खोकर वे 106 रन बना पाए। जवाब में उतरी चेन्नई की टीम ने 16वें ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

छह विकेट से मिली इस करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘‘हमारे पास कहने को ज्‍यादा कुछ नहीं है, क्‍योंकि अगर कोई टीम शुरुआत में ही पांच विकेट गंवा दे तो फ‍िर बच ही क्‍या जाता है। चेन्‍नई की टीम ने खासकर चाहर ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की, मुझे (रविंद्र) जडेजा ने रन आउट कर दिया। इसके अलावा यह पिच इतनी बुरी नहीं थी। यहां पर 150 से 160 रन बनने चाहिए थे, लेकिन हम 100 रन के करीब ही पहुंचे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अच्‍छी बात यह है कि झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की। उम्‍मीद है हम आने वाले मैचों में वापसी करेंगे। हम दोबारा से योजना बनाएंगे और देखेंगे कि क्‍या बदलाव कर सकते हैं। हमें व्‍यक्तिगत तौर पर प्रदर्शन की जरूरत है, देखेंगे कि अगर हम दोबारा ऐसी स्थिति में पहुंचे तो 150 रन कैसे पार कर सकते हैं, क्‍योंकि अभी हमें अगले कुछ मैच यहीं पर खेलने हैं।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।