लाइव टीवी

'विजय शंकर की लव मैरिज नहीं है', क्रिकेटर के पिता ने बताई शादी तय होने की पूरी कहानी

Updated Aug 23, 2020 | 14:00 IST

Vijay Shankar engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर ने कहा कि क्रिकेटर को एकदम अपने जैसी साधारण लड़की चाहिए थी और उनकी अरेंज मैरिज की जा रही है।

Loading ...
विजय शंकर
मुख्य बातें
  • विजय शंकर ने आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले सगाई की
  • विजय शंकर की मंगेतर का नाम वैशाली विश्‍वेसवरण हैं, जो चेन्‍नई में पार्ट-टाइम टीचर हैं
  • विजय शंकर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच विश्‍व कप 2019 में खेला था

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर ने इस महीने सगाई की थी। विजय शंकर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच 2019 विश्‍व कप में खेला था। टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हुए और फिर लौट आए। शंकर इस महीने सगाई करने वाले भारतीय टीम के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ रोका सेरेमनी की फोटो शेयर की थी। धनश्री वर्मा मशहूर यूट्यूबर व कोरियोग्राफर भी हैं।

तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर ने वैशाली विश्‍वेसवरण को अपना हमसफर बनाया, जो चेन्‍नई में पार्ट टाइम टीचर हैं। शंकर आगामी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे। शंकर के पिता ने खुलासा किया कि उनके बेटे की लव मैरिज नहीं है।

'मेरे बेटे को साधारण लड़की चाहिए थी'

डेक्‍कन क्रोनिकल को दिए टेलीफोनिक इंटरव्‍यू में शंकर के पिता ने खुलासा किया कि नई जोड़ी के बीच लव अफेयर नहीं है। विजय शंकर के माता-पिता ने बेटे के लिए लड़की ढूंढी और सगाई से पहले सभी हिंदू रिति-रिवाजों को पूरा किया गया। शंकर अपने क्रिकेट पर ध्‍यान देना चाहते हैं और उन्‍हें इस बात का पता नहीं था कि माता-पिता ने उनके लिए लड़की खोज ली है।

पिता ने कहा, 'हमने प्रस्‍ताव स्‍वीकारने से पहले कुछ प्रक्रिया का पालन किया। हमने दोनों की कुंडली मिलाई और पाया कि मेरे बेटे के लिए वैशाली सबसे शानदार मैच है। विजय ने इतने साल इंतजार किया और उसे ऐसी लड़की चाहिए थी, जो काफी हद तक समझौत कर सके। अपने क्रिकेट करियर के कारण विजय को काफी यात्रा करनी होती है और वो ऐसी लड़की चाहते थे, जो स्थिति के हिसाब से खुद को ढाल सके।'

विजय शंकर की कभी टैटू या फैंसी हेयर स्‍टाइल में रुचि नहीं रही

शंकर के पिता ने कहा कि क्रिकेटर को अपने जैसी एक साधारण लड़की चाहिए थी क्‍योंकि वो बहुत साधारण व्‍यक्ति है। उसे अटपटी हेयर स्‍टाइल रखना या शरीर पर टैटू गुदवाने का जरा भी शौक नहीं है। पिता ने बताया कि चेन्‍नई में सरकार के नियमों को ध्‍यान में रखते हुए इस जोड़ी की सगाई कराई गई थी। उन्‍होंने कहा, 'मेरे बेटे की सभी उम्‍मीदों पर खरी उतरी है वैशाली। एक साधारण लड़की, जो मेरे बेटे जैसी है। विजय साधारण व्‍यक्ति है, जिसे कभी फैंसी हेयर स्‍टाइल या टैटू का शौक नहीं रहा है।'

क्रिकेटर के पिता ने आगे कहा, 'विजय-वैशाली की सगाई श्री महल जल में हुई, जो हमारे घर के बहुत करीब है। दोनों परिवारों से कुल मिलाकर 40 लोग समारोह में शामिल हुए थे और कोविड-19 के चलते सभी सरकारी पाबंदियों व दिशा-निर्देशों का ख्‍याल रखा गया था। विजस के कोच एस बालाजी और दो स्‍थानीय क्रिकेटर दोस्‍तों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के किसी सदस्‍य को निजी समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था।' 

विजय शंकर शुक्रवार को मुंबई गए और फिर वहां से वो यूएई के लिए रवाना हुए। उनके परिवार का कोई सदस्‍य कोरोना वायरस महामारी के कारण उनके साथ यूएई नहीं गया। आमतौर पर क्रिकेट दौरों पर विजय के साथ उनके पिता जाते हैं। पिता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वैशाली भी इस समय वहां जाना चाहेगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।