- विराट कोहली पर पंजाब के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा
- आरसीबी ने पहली पारी एक घंटा और 51 मिनट में पूरी की
- विराट कोहली मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर आउट हुए
दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा है। बैंगलोर और पंजाब के बीच शुक्रवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर मुकाबला खेला गया था। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आरसीबी ने तीन तेज गेंदबाजों उमेश यादव, डेल स्टेन और नवदीप सैनी को अंतिम एकादश में मौका दिया था। पंजाब की पारी एक घंटा और 51 मिनट में समाप्त हुई थी।
यह आरसीबी फ्रेंचाइजी का आईपीएल 2020 आचार संहिता में धीमी ओवर गति को लेकर पहला अपराध रहा। इस अपराध के लिए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। वैसे भी विराट कोहली के लिए यह मैच किसी भी मायने में अच्छा नहीं रहा। दुनिया के सबसे धाकड़ फील्डर्स में से एक माने जाने वाले कोहली ने शुक्रवार को पंजाब के कप्तान केएल राहुल के दो आसान कैच टपका दिए।
विराट कोहली का नहीं था दिन
केएल राहुल ने इन दो जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और रिकॉर्ड शतक जमाया। वह 69 गेंदों में 132 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल की पारी की बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम कभी मैच में नजर ही नहीं आई। किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को ऑलआउट करते हुए 97 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया। विराट कोहली 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल का शिकार बने।
किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 206 रन बनाये और फिर आरसीबी की टीम 17 ओवर में 109 रन पर आउट करके 97 रन से बड़ी जीत दर्ज की। बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2020 का अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 रन से जीता था। तब देवदत्त पडिक्कल और एबी डिविलियर्स ने उम्दा पारियां खेली थीं।