लाइव टीवी

'छोड़ो कल की बातें': विराट कोहली ने जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर की तारीफ

virat kohli and suryakumar yadav
Updated Mar 19, 2021 | 00:23 IST

Virat Kohli: विराट कोहली ने टीम इंडिया की चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड पर जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। भारतीय कप्‍तान ने जानिए मैच के बाद क्‍या कुछ कहा।

Loading ...
virat kohli and suryakumar yadavvirat kohli and suryakumar yadav
तस्वीर साभार:&nbspAP
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने टीम इंडिया की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की
  • सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 57 रन बनाए
  • टीम इंडिया ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की

अहमदाबाद: 'मैन ऑफ द मैच' सूर्यकुमार यादव (57) की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने गुरुवार को इंग्‍लैंड को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 रन से मात देकर सीरीज 2-2 से बराबर की। टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बना सकी। अब दोनों टीमों के बीच पांचवां व निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया की रोमांचक जीत के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी की शुरूआत जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्‍का जड़कर की थी। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्‍तान कोहली ने कहा, 'शीर्ष टीम के खिलाफ कड़ा मुकाबला और ओस बहुत ज्‍यादा थी। बीच में कुछ घटनाएं अजीब थी, लेकिन हमारा ध्‍यान 180 से ज्‍यादा स्‍कोर पर था। मैं सूर्यकुमार यादव का विशेष उल्‍लेख करना चाहूंगा। हम सभी सूर्यकुमार यादव की पारी से हैरान थे। अचानक तीसरे नंबर पर आकर ऐसी पारी खेलना आसान नहीं है।'

32 साल के विराट कोहली ने आगे कहा, 'हमारी टीम के खिलाड़ी विश्‍वास से लबरेज होकर आईपीएल में जाना चाहते हैं। इसके बाद टी20 विश्‍व कप है और उसके पहले हमें टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को नहीं मिलेंगे। इस मायने में सूर्यकुमार यादव की पारी विशेष है। मैं इन युवाओं को श्रेय देना पसंद करूंगा कि मौके को लपकने के बाद अपने आप को साबित कर रहे हैं। ये अपने स्‍तर को काफी ऊंचा स्‍थापित कर रहे हैं।'

याद हो कि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच आईपीएल 2020 में आंखों ही आंखों में तकरार हुई थी। सूर्यकुमार यादव तब बल्‍लेबाजी कर रहे थे और विराट कोहली उन्‍हें लगातार घूरते हुए पास आ गए थे। तब सूर्या ने भी कोहली पर से नजरें नहीं हटाई और इस विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सूर्या ने अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाने के बाद 'मैं हू ना' का इशारा भी किया था, जिसने इस वाकये में आग में घी डालने का काम किया था। हालांकि, अब लगता है कि यह बात पुरानी हो चुकी है क्‍योंकि दोनों ही एक टीम में आते ही बेहतर तरीके से देशसेवा करने में जुटे हुए नजर आए।

शार्दुल के लिए कोहली ने जानें क्‍या कहा

इसके अलावा भारतीय कप्‍तान ने शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ की, जिन्‍होंने एक समय टीम इंडिया की वापसी कराई और फिर अंत में जब मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया था, तब मेजबान टीम को जीत दिलाई। कोहली ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर ने मैच बदला, लेकिन पावरप्‍ले में हमारी गेंदबाजी ने इंग्‍लैंड को बांधे रखा।' इस दौरान भारतीय कप्‍तान ने हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की, जिन्‍होंने अपने कोटे के पूरे चार ओवर डाले। कोहली ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हुआ, लेकिन साथ ही साथ मुझे हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की भी खुशी है कि उन्‍होंने अपने कोटे के 4 ओवर डाले और गेंदबाजी में बेहतरीन मिश्रण किया।'

वहीं मैन ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि यह मैच इस तरह बीता। मैं जैसा हूं, वैसा ही मैदान पर बने रहने की कोशिश की। मैं खुद को बात कर रहा था। चीजों को आसान रख रहा था और मैदान में इससे आसानी मिल रही थी। टीम प्रबंधन और विराट भाई ने मुझै कहा कि मैदान के अंदर जाकर अपने आप को खुलकर अभिव्‍यक्‍त करो। उन्‍होंने कहा कि ऐसा मानो कि तुम आईपीएल में खेल रहे हो, सिर्फ जर्सी बदली है, लेकिन तुम्‍हारे खेलने का अंदाज वो ही होना चाहिए। मुझे इससे काफी मदद मिली और चीजें बेहतर ढंग से हुईं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।