लाइव टीवी

IPL 2020: दुबई पहुंचते ही विराट कोहली ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को दी कड़ी चेतावनी

Updated Aug 24, 2020 | 19:49 IST

RCB Captain Virat Kohli speaks to his team : आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए यूएई पहुंचते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम से गंभीर बातचीत की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Royal Challengers Bangalore Captain Virat Kohli (RCB)
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2020 (इंडियन प्रीमियर लीग)
  • आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंचते हुए विराट कोहली एक्शन में आए
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों को दी चेतावनी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के लिए तकरीबन सभी खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुके हैं। मध्य सितंबर में शुरू होने वाली ये लोकप्रिय टी20 लीग हमेशा से थोड़ी अलग होगी। इस बार टूर्नामेंट महामारी के बीच खेला जाना है जिसके लिए बहुत सख्त नियमों व एहतियात बरतने की जरूरत है। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जैसे ही दुबई पहुंचे, वो तुरंत एक्शन में नजर आए और टीम मीटिंग करके सभी खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी है। 

कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए टीम की पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) को बनाये रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि एक गलती से पूरा टूर्नामेंट ‘खराब’ हो सकता है। ये अलग तरह की टीम बैठक थी लेकिन कोहली ने शुरूआत में भी साथी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों द्वारा लागू किये गये नियमों का पालन करें।

हम में से कोई ऐसा नहीं चाहेगा

कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल के आगामी सत्र को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। कोहली ने फ्रेंचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी इस बैठक के वीडियो में कहा, ‘‘हमें जो भी कहा गया है, हम उसका पालन कर रहे है। मैं चाहूंगा कि हर कोई ‘बायो बबल’ को सुनिश्चित करने में कोई समझौता न करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम में से किसी एक की गलती से पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है। और हम में से कोई ऐसा नहीं चाहेगा।’’

किसी ने उल्लंघन किया तो..

आरसीबी के क्रिकेट संचालन के निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच भी इस बैठक में मौजूद थे। हेसन ने कोहली के सवाल के जवाब में नियमों के उल्लंघन के परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘इससे (उल्लंघन) बहुत सख्ती से निपटा जाएगा। आकस्मिक उल्लंघन के लिए, खिलाड़ियों को सात दिनों के लिए पृथकवास पर भेज दिया जाएगा और फिर परीक्षण में निगेटिव आने के बाद ही (बायो बबल में) वापसी करने दिया जाएगा।’’

जानबूझकर किया तो गंभीर परिणाम भी  होंगे

उन्होंने कहा, ‘‘अगर खिलाड़ी जान-बूझ कर ऐसा करता है तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। खिलाड़ियों को एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे जिसमें परिणाम का जिक्र होगा।’’ भारतीय कप्तान ने अपनी फ्रेंचाइजी टीम से कहा, ‘‘ हमें यह समझना होगा कि जैविक रूप से सुरक्षित महौल को बचाना जरूरी है।’’
कोहली ने कहा, ‘‘मैं टीम के पहले अभ्यास सत्र में जाने के लिए इंतजार कर रहा हूं। यह कुछ ऐसा है जिसका हम सभी लुत्फ उठाएंगे। हमारे पास पहले दिन से एक अच्छी टीम संस्कृति बनाने का मौका है।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।