लाइव टीवी

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ सनसनी मचाने वाला कौन है वैभव अरोड़ा? पंजाब के गेंदबाज के बारे में यहां जानें सबकुछ

Updated Apr 04, 2022 | 10:04 IST

Vaibhav Arora dream debut in IPL 2022: पंजाब किंग्‍स के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ अपना ड्रीम डेब्‍यू किया और चार ओवर में केवल 21 रन देकर दो विकेट लिए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
वैभव अरोड़ा
मुख्य बातें
  • पंजाब किंग्‍स ने वैभव अरोड़ा को आईपीएल डेब्‍यू कराया
  • अरोड़ा ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ ड्रीम डेब्‍यू किया
  • अरोड़ा ने चार ओवर में केवल 21 रन खर्च करके दो विकेट लिए

मुंबई: पंजाब किंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2022 के 11वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 54 रन से मात देकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में 181 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सीएसके की पूरी टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने बहुत तारीफ बटोरी, जिन्‍होंने अपना आईपीएल डेब्‍यू किया था। 

वैभव अरोड़ा के चयन पर कई सवाल खड़े हुए क्‍योंकि उन्‍हें अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की जगह शामिल किया गया था। हालांकि, युवा तेज गेंदबाज ने अपने चयन को सार्थक ठहराया और पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। वैभव अरोड़ा ने पावरप्‍ले के अंदर रॉबिन उथप्‍पा और मोइन अली जैसे घातक बल्‍लेबाजों के विकेट लिए और सीएसके के बल्‍लेबाजी आक्रमण की कमर तोड़ दी।

अरोड़ा ने अपने चार ओवर के कोटा में 21 रन देकर दो विकेट लिए। यह ध्‍यान देने वाली बात है कि वैभव अरोड़ा ने उसी पिच पर शानदार प्रदर्शन किया, जहां पंजाब के बल्‍लेबाजों शिखर धवन, लियाम लिविंगस्‍टोन और एक और डेब्‍यूटेंट जितेश शर्मा ने अच्‍छी पारियां खेली थी। सीएसके के खिलाड़ी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का सामना करने में खौफ खा रहे थे।

चलिए वैभव अरोड़ा के बारे में कुछ रोचक बातें आपको बताते हैं, जो क्रिकेट फैंस के लिए जानना है जरूरी:

  • वैभव अरोड़ा का जन्‍म 14 दिसंबर 1997 को हुआ था। वो अब 24 साल के हो चुके हैं।
  • अरोड़ा घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हैं और 2019 में सौराष्‍ट्र के खिलाफ उन्‍होंने अपना फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू किया था।
  • दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2021 में चंडीगढ़ के खिलाफ अपना टी20 डेब्‍यू किया था।
  • पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2020 में वैभव अरोड़ा को नेट गेंदबाज के रूप में रखा था।
  • वैभव अरोड़ा पहले कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्‍सा रहे हैं, लेकिन डेब्‍यू करने का मौका नहीं मिला था।
  • पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में अनकैप्‍ड खिलाड़ी को दो करोड़ रुपए में खरीदा था। अरोड़ा को खरीदने के लिए पंजाब का केकेआर के साथ बोली युद्ध हुआ था।
  • वैभव अरोड़ा अपने पंजाब किंग्‍स के साथी अर्शदीप सिंह के साथ जूनियर लेवल क्रिकेट से साथ खेलते आ रहे हैं। दोनों के बीच अच्‍छी दोस्‍ती है।
  • वैभव अरोड़ा ने आर्थिक परेशानी के चलते कुछ समय पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन उनके बचपन के कोच रवि वर्मा ने उन्‍हें खेल जारी रखने के लिए प्रोत्‍साहित किया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।