सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम सोमवार को आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में टकराईं। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली एसआरएच और विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ताल ठोकी। आरसीबी ने यह मैच 10 रन से अपने नाम किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 में अपने अभियान का जीत के साथ आगाज किया है। 'विराट सेना' पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात दी। यह करीबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आरसीबी ने पहले खेलेते हुए पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 में 153 रन बनाकर ढेर हो गई। हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो (61) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शिवम दुबे और नवदीप सैनी ने दो-दो जबकि डेल स्टेन ने एक विकेट हासिल किया। हैदराबाद के दो खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 18वें ओवर में अपनी टीम को दो अहम सफलता दिलाई। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (0) को आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर राशिद खान (6) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने दोनों को बोल्ड किया। 18 ओवर के बाद एसआरआच का स्कोर 142-8 है।