लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IPL
  • CSK vs RCB Live Cricket Score Online IPL 2022 Live Score Today Match Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore
Live Blog

IPL 2022, CSK vs RCB Highlights: आखिरकार चेन्नई ने खोला जीता का खाता, बैंगलोर को दी 23 रन से शिकस्त

Updated Apr 12, 2022 | 11:49 PM IST

IPL 2022, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore Highlights: रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2022 में पहली जीत दर्ज कर ली है।

Loading ...
Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore Highlights

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2022 में लगातार चार हार झेलने के बाद आखिरकार अपनी जीत का खोल लिया है। चेन्नई ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 23 रन से शिकस्त दी। सीएसके ने 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में आरसीबी 9 विकेट गंवाने के बाद 193 रन ही बना सकी। बैंगलोर के लिए सर्वाधिक रन पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे शाहबाज अहमद ने बनाए। उन्होंने 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली।

ऐसा रहा आरसीबी की पारी का हाल

बड़े टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने निराशाजनक आगाज किया। फाफ डुप्लेसिस (8), विराट कोहली (1), अनुज रावत (12) और ग्लेन मैक्सवेल (11 गेंदों में 26) सातवें ओवर में 50 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सुयश प्रभुदेसाई (18 गेंदों में 34) और शाहबाज ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर बैंगलोर की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन प्रभुदेसाई के 13वें ओवर में आउट होते ही टीम फिर लड़खड़ा गई। शाहबाज 15वें ओवर में आउट हुए।

वनिंदन हसरंगा (7) और आकाश दीप (0) ने 16वें ओवर में अपना विकेट खोया। वहीं, दिनेश कार्तिक (14 गेंदों में 34) ने कुछ देर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की पर वह भी 18वें ओवर में पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज 14 और जोश हेजलवुड 7 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए स्पिनर महेश तीक्षणा ने शानदार गेंजबाजी की। उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। तीक्षणा के अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन, ड्वेन ब्रावो और मुकेश चौधरी ने एक-एक विकेट चटकाया।

दुबे और उथप्पा ने मचाया धमाल

 इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन जुटाए। चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (16 गेंदों में 17) चौथे ओवर में जोश हेजरवुड का शिकार बन गए। इसके बाद मोइन अली (8 गेंदों में 3) सातवें ओवर में रन आउट हो गए। 36 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद ओपन रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला। दोनों ने जमकर धमाला मचाया और चेन्नई को 200 के पार पहुंचाया। 

उथप्पा और दुबे ने तीसरे विकेट के लिए महज 74 गेंदों में 165 रन की दमदार साझेदारी की। यह पार्टनरशिप उथप्पा के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने के बाद टूटी। उन्हें हसरंगा ने अपना शिकार बनाया।  उथप्पा ने 50 गेंदों में 4 चौकों और 9 छककों की बदौलत 88 रन की पारी खेली। हसरंगा ने ओवर की अंतिम गेंद पर रवींद्र जडेजा को आउट किया। चेन्नई के कप्तान का खाता नहीं खुला। वहीं, दुबे 46 गेंदों में 95 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 शानदार छक्के लगाए। 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की प्‍लेइंग 11

रवींद्र जडेजा (कप्‍तान), ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्‍पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्षणा, क्रिस जॉर्डन और मुकेश चौधरी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्‍लेइंग 11

फाफ डुप्‍लेसिस (कप्‍तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, सुयश प्रभुदेसाई, मोहम्‍मद सिराज और आकाश दीप।

Apr 12, 2022  |  11:29 PM (IST)
चेन्नई ने 23 रन से बैंगलोर को हराया

चेन्नई ने बैंगलोर के खिलाफ 23 रन से मुकाबला जीत लिया है। 20वां ओवर ब्रावो ने किया, जिसमें 12 रन आए। सिराज ने ओवर में दो चौके लगाए। सिराज 14 और हेजलवुड 7 रन बनाकर नाबाद पवेलयिन लौटे।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 193/9 (20 ओवर)
 

Apr 12, 2022  |  11:22 PM (IST)
जॉर्डन पर सिराज ने लगाया चौका

क्रिस जॉर्डन ने 19वें ओवर में सात रन खर्च किए। सिराज ने एक चौके समेत पांच और हेजलवुड ने एक रन बनाया।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 181/9 (19 ओवर)
 

Apr 12, 2022  |  11:17 PM (IST)
कार्तिक ने जडेजा को थमाया कैच

आरसीबी का नौवां विकेट दिनेश कार्तिक के तौर पर गिरा है। कार्तिक 14 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 34 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े। कार्तिक को ड्वेन ब्रावो ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेजा। कार्तिक ने छक्के के लिए पुल किया लेकिन डीप मिडविकेट पर चडेजा को कैच थमा बैठे। वहीं, सिराज 1 और हेजलवुड 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 174/9 (18 ओवर)
 

Apr 12, 2022  |  11:10 PM (IST)
18 गेंदों में 48 रन की जरूरत

मुकेश चौधरी ने 17वें ओवर में 23 रन लुटाए। कार्तिक ने दो छक्कों के अलावा एक चौका लगाया। वह 34 के निजी स्कोर पर हैं जबकि मोहम्मद सिराज का खाता खुलना बाकी है। बैंगलोर को जीत के लिए 18 गेंदों में 48 रन की जरूरत है।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 169/8 (17 ओवर)
 

Apr 12, 2022  |  11:01 PM (IST)
हसरंगा, दीप बने जडेजा का शिकार

 बैंगलोर को सातवां झटका वनिंदु हसरंगा के रूप में लगा। हसरंगा को जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद दूसरी गेंद पर भी बड़ा शॉट जमाने का प्रयास किया और क्रिस जॉर्डन को कैच दे दिया। इसके बाद जडेजा ने ओवर की चौथी गेंद पर आकाश दीप (0) का शिकार किया। दीप ने शॉर्ट कवर पर रायुडू के हाथों लपके गए। रायुडू ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 146/8 (16 ओवर)
 

Apr 12, 2022  |  10:49 PM (IST)
शाहबाज-कार्तिक के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

शाहबाज और  कार्तिक के कंधों पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी आई गई है। दोनों ने राजस्थान के खिलाफ धमाया मचाया था। फिलहाल शाहबाज 40 और कार्तिक 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 131/5 (14 ओवर)
 

Apr 12, 2022  |  10:43 PM (IST)
प्रभुदेसाई को तीक्षण ने किया आउट

बैंगलोर का पांचवां विकेट प्रभुदेशाई के तौर पर गिरा है। प्रभुदेशाई 12वें ओवर में मिले  जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीक्षणा का शिकार बन गए। उन्होंने आग निकलकर मारने की कोशिश की और बोल्ड हो गए। उन्होंने 18 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। प्रभुदेशाई ने पांचवें विकेट के लिए शाहबाज के साथ 60 रन की साझेदारी की।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 116/5 (13 ओवर)
 

Apr 12, 2022  |  10:33 PM (IST)
प्रभुदेसाई को मिला जीवनदान

कप्तान जडेजा ने 12वें ओवर में विकेट की उम्मीद से ड्वेन ब्रावो को गेंद थमाई। ब्रावो ने पांचवें विकेट का मौका बनाने भी दिया था, लेकिन मुकेश ने  डीप मिडविकेट पर प्रभुदेसाई का कैच टपका दिया। ब्रावो के ओवर में 10 रन आए। 

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 110/4 (12 ओवर)
 

Apr 12, 2022  |  10:26 PM (IST)
प्रभुदेसाई ने जडेजा पर छक्का और चौका मारा

प्रभुदेसाई लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने 11वें ओवर में जडेजा के खिलाफ दो शानदार शॉट जमाए। प्रभुदेसाई ने चौथी गेंद पर रिवर्स स्वीप कर चौका और पांचवीं गेंद पर स्लॉग स्वीप के जरिए सिक्स मारा।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 100/4 (11 ओवर)
 

Apr 12, 2022  |  10:22 PM (IST)
क्रिस जॉर्डन पर पड़े दो चौके

क्रिस जॉर्डन ने 10वें ओवर में 13 रन दिए, जिसमें दो चौके भी पड़े। प्रभुदेसाई ने पहली गेंद पर पंच शॉट और चौथी गेंद पर स्कूप खेलकर बाउंड्री हासिल की। 

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 86/4 (10 ओवर)

Apr 12, 2022  |  10:10 PM (IST)
मोइन अली ने खर्च किए 12 रन

आठवां ओवर डालने आए मोइन अली ने 12 रन खर्च किए।  शाहबाज अहमद ने पहली और सुयश प्रभुदेसाई ने पांचवीं गेंद पर चौका जमाया। इसके अलावा दोनों ने दो-दो रन दौड़कर लिए।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 62/4 (8 ओवर)

Apr 12, 2022  |  10:07 PM (IST)
बड़ी पारी नहीं खेल पाए मैक्सवेल

बैंगलोर को चौथा झटका ग्लेन मैक्सवेल को रूप में लगा है। टीम को मैक्सवेल से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 26 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 11 गेंदों का सामना करने के बाद 2 चौके और 2 छक्के ठोके। मैक्सवेल को रवींद्र जडेजा ने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड किया।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 50/4 (7 ओवर)

Apr 12, 2022  |  10:02 PM (IST)
तीक्षण ने रावत का विकेट चटकाया

तीक्षणा ने चेन्नई को तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने छठे ओवर की अंतिम गेंद पर ओपनर अनुज रावत को एलबीडब्ल्यू किया। वह पीछे हटकर पुल करने के चक्कर में थे पर चूक गए। उन्होंने 16 गेंदों में 1 चौके के जरिए 12 रन जुटाए।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 42/3 (6 ओवर)

Apr 12, 2022  |  09:54 PM (IST)
मुकेश ने विराट का शिकार किया

आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। डुप्लेसिस के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मुकेश चौधरी ने आउट किया। कोहली आगे बढ़कर पुल करने की कोशिश में थे मगर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर दुबे को कैच थमा बैठे। उन्होंने तीन गेंदों में एक रन बनाया।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 27/2 (5 ओवर)

Apr 12, 2022  |  09:51 PM (IST)
रावत ने मोइन अली पर लगाया चौका

रावत ने चौथे ओवर में अपना हाथ खोला। उन्होंने दूसरी गेंद पर पुल के जरिए डीप मिडविकेट की दिशा में चौका लगाया। इसके अलावा रावत ने चौथी और कोहली ने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20/1 (4 ओवर)

Apr 12, 2022  |  09:42 PM (IST)
मुकेश चौधरी ने 10 रन खर्च किए

तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने दूसरे ओवर में 10 रन खर्च किए। डुप्लेसिस ने सात और रावत ने तीन रन दौड़कर लिए। 

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11/0 (2 ओवर)

Apr 12, 2022  |  09:37 PM (IST)
लक्ष्य का पीछा करने उतरे डुप्लेसिस और रावत

बैंगलोर की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत आए हैं। वहीं, चेन्नई के लिए पहला ओवर मोइन अली ने किया, जिसमें सिर्फ एक रन आया। यह रन डुप्लेसिस ने दूसरी गेंद पर बनाया।

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 1/0 (1 ओवर)

Chandrayaan 3