IPL 2021, KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है। रविवार को जहां चेन्नई और मुंबई की भिड़ंत हुई वहीं सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टकराएंगी। आरसीबी की कमान विराट कोहली के हाथों में है जबकि केकेआर की बागडोर इयोन मॉर्गन संभाल रहे हैं। दोनों टीम जब पहले चरण में आमने-सामने आई थीं तब आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की थी। विराट सेना ने कोलकाता को 38 रन से मात दी थी। बैंगलोर ने 204 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 166 ही बना पाई थी।
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को आईपीएल 2021 के 31वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
IPL 2021, KKR vs RCB Live Cricket Score Online: यहां देखें मैच का लाइव स्कोर
पहले चरण में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
बैंगलोरी की टीम ने भारत में खेले गए पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके सात मैचों में से पांच में जीत हासिल की थी और अब वो उसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। आरसीबी 10 प्वाइंट के साथ फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, कोलकाता की टीम ने पहले चरण में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। केकेआर को सात मुकाबलों में से पांच में शिकस्त झेलनी पड़ी। कोलाकाता दो मैचों जीत के बाद चार अंक ही जुटा सकी है और तालिका में सातवें पायदान पर है। केकेआर दूसरे चरण में नए सिरे से शुरुआत कर अपनी किस्मत बदलने की फिराक में होगी। बता दें कि केआआर ने 2014 में लगातार नौ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था।
कोलकाता नाइटराइडर्स - वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितिश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वनिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
आंद्रे रसेल ने पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर दिग्गज एबी डिविलियर्स को क्लीन बोल्ड किया। डिविलियर्स खाता भी नहीं खोल पाए। देखिए इस शानदार गेंद का वीडियो यहां:
एबी डिविलियर्स आंद्रे रसेल की शानदार यॉर्कर का हुए शिकार, शर्मनाक लिस्ट में हुआ नाम शुमार
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच के लिए मैदान में उतरते ही एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम कर ली। पूरी खबर पढ़ें यहां:
आईपीएल में ये कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर बने विराट कोहली