लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IPL
  • IPL 2021 Live KKR vs RCB Playing 11 Dream11 Team Prediction Today Match Players List Squad Toss Live Score
Live Blog

KKR vs RCB, IPL 2021 आंद्रे रसेल की घातक यॉर्कर पर बोल्‍ड हुए डिविलियर्स, देखें वीडियो

Updated Sep 21, 2021 | 09:16 AM IST

IPL 2021, KKR vs RCB: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच टक्कर होगी। जानिए, मुकाबले और टूर्नामेंट से जुड़ी हर हलचल।

Loading ...
IPL 2021, KKR vs RCB Live

IPL 2021, KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है। रविवार को जहां चेन्नई और मुंबई की भिड़ंत हुई वहीं सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टकराएंगी। आरसीबी की कमान विराट कोहली के हाथों में है जबकि केकेआर की बागडोर इयोन मॉर्गन संभाल रहे हैं। दोनों टीम जब पहले चरण में आमने-सामने आई थीं तब आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की थी। विराट सेना ने कोलकाता को 38 रन से मात दी थी। बैंगलोर ने 204 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 166 ही बना पाई थी।

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली ने सोमवार को आईपीएल 2021 के 31वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है।

IPL 2021, KKR vs RCB Live Cricket Score Online: यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

पहले चरण में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

बैंगलोरी की टीम ने भारत में खेले गए पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके सात मैचों में से पांच में जीत हासिल की थी और अब वो उसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। आरसीबी 10 प्वाइंट के साथ फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, कोलकाता की टीम ने पहले चरण में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। केकेआर को सात मुकाबलों में से पांच में शिकस्त झेलनी पड़ी। कोलाकाता दो मैचों जीत के बाद चार अंक ही जुटा सकी है और तालिका में सातवें पायदान पर है। केकेआर दूसरे चरण में नए सिरे से शुरुआत कर अपनी किस्मत बदलने की फिराक में होगी। बता दें कि केआआर ने 2014 में लगातार नौ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था।

कोलकाता नाइटराइडर्स - वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितिश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्‍तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्‍यूसन, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्‍त पडिक्‍कल, केएस भरत, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एबी डिविलियर्स, वनिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

KKR Team 2021 Players List | RCB Team 2021 Players List

Sep 20, 2021  |  09:38 PM (IST)
रसेल ने डिविलियर्स को किया क्‍लीन बोल्‍ड

आंद्रे रसेल ने पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर दिग्‍गज एबी डिविलियर्स को क्‍लीन बोल्‍ड किया। डिविलियर्स खाता भी नहीं खोल पाए। देखिए इस शानदार गेंद का वीडियो यहां:

एबी डिविलियर्स आंद्रे रसेल की शानदार यॉर्कर का हुए शिकार, शर्मनाक लिस्ट में हुआ नाम शुमार

Sep 20, 2021  |  08:26 PM (IST)
विराट कोहली की बड़ी उपलब्धि

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच के लिए मैदान में उतरते ही एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम कर ली।  पूरी खबर पढ़ें यहां:

आईपीएल में ये कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर बने विराट कोहली

Sep 20, 2021  |  06:32 PM (IST)
केकेआर-आरसीबी मैच अपडेट

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से जुड़ी अहम जानकारियां आप यहां हासिल कर सकते हैं।

IPL 2021, KKR vs RCB Live Cricket Score Online: यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

Sep 20, 2021  |  05:33 PM (IST)
कोहली के फैसले से नाखुश वीरू

विराट कोहली ने रविवार को घोषणा की थी कि वो इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्‍तानी छोड़ देंगे। कोहली ने अपना कार्यभार कम करने के इरादे से यह फैसला लिया है। हालांकि, पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग उनके इस फैसले से खुश नहीं है। जानिए वीरू ने क्‍या कहा।

विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने से खुश नहीं वीरेंद्र सहवाग, कह दी इतनी बड़ी बात

Sep 20, 2021  |  05:31 PM (IST)
एक हजारी बनने की ओर सुनील नरेन

सुनील नरेन आईपीएल में एक हजार रन पूरे करने से 98 रन दूर हैं। उन्होंने 124 मैचों में 15.82 की औसत से 902 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 अर्धसतक ठोके हैं। नरेन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 75 है।

Sep 20, 2021  |  03:37 PM (IST)
नीले रंग की जर्सी में खेलेगी बैंगलोर की टीम

बैंगलोर की टीम कोलकाता के विरुद्ध नीले रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। आरसीबी ने कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति सम्मान जताने के लिए ऐसा करने का फैसला किया है। बता दें कि  कोरोना संकट के दौरान जान जोखिम में डाल कर काम करने वाले योद्धाओं की पीपीई किट नीले रंग जैसी है।

Sep 20, 2021  |  02:28 PM (IST)
KKR vs RCB: मैच से पहले आरसीबी खिलाड़ियों का मूड

केकेआर के खिलाफ भिड़ंत से पहले आरसीबी के खिलाड़ियों का मूड काफी अच्छा है। वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं। आरसीबी ने खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'फिलहास आरसीबी कैंस का मूड कुछ ऐसा है।'

Sep 20, 2021  |  02:00 PM (IST)
50 विकेट के करीब मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज को आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने के लिए पांच और शिकार करने की दरकार। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब तक 42 मैचों में 45 विकेट हासिल कर चुका है।
 

Sep 20, 2021  |  01:33 PM (IST)
टी20 क्रिकेट में 10 हजारी बनने के नजदीक कोहली

विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे के लिए 71 रन चाहिए। वह सबसे छोटे फॉर्मेट में 10 हजारी बनने वाले पहले भारतीय और ओवर ऑल पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

Sep 20, 2021  |  01:03 PM (IST)
आरसीबी से भिड़ने की तैयारी में जुटे कप्तान इयोन मॉर्गन

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन तैयारी में जुटे हैं। केकेआर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में मॉर्गन मुस्कुराते दिख रहे हैं।

Sep 20, 2021  |  12:06 PM (IST)
आरसीबी ने शेयर किया विराट का ये वीडियो

विराट कोहली ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया है। आरसीबी ने विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें जबरदस्त शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है।

Sep 20, 2021  |  11:33 AM (IST)
सात हजारी बनने के नजदीक दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को आईपीएल में सात हजार रन पूरे करने के लिए 54 रन की दरकार है। वह इस को आंकड़ा छूने वाले 7वें भारतीय और कुल 11वें खिलाड़ी होंगे।

Sep 20, 2021  |  11:07 AM (IST)
KKR vs RCB: 250 छक्कों के करीब एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स 250 छक्के जड़ने के करीब हैं। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ 5 सिक्स की जरूरत है। वह क्रिस गेल के बाद आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Sep 20, 2021  |  10:38 AM (IST)
आईपीएल में 200वां मैच खेलने वाले हैं कोहली

विराट कोहली केकेआर के विरुद्ध मैदान पर उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल लेंगे। यह उनका आईपीएल में 200वां मैच होगा। वह लीग में दो सौ मुकाबले खेलने वाले को पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना ने 200 या उससे ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं।
 

Sep 20, 2021  |  09:56 AM (IST)
केकेआर गिल और राणा पर ज्यादा निर्भर

केकेआर बल्लेबाजी में शुभमन गिल और नितीश राणा पर काफी निर्भर है लेकिन ये दोनों पहले चरण में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। आईपीएल 2021 के पहले सात मैचों में गिल ने केवल 132 जबकि राणा ने 201 रन बनाए थे।
 

Sep 20, 2021  |  08:36 AM (IST)
KKR vs RCB: किस टीम का पलड़ा भारी?

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। कोलकाता ने 
27 मैच में से 14 अपने नाम किए और आरसीबी ने 13 में बाजी मारी।

Sep 20, 2021  |  08:35 AM (IST)
RCB Squad: बैंगलोर का स्क्वाड

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट।

Chandrayaan 3