IPL 2021, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के सहारे शनिवार को आईपीएल 2021 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से मात दी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी। संजू सैमसन ने नाबाद 70 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत दिलाने के काम नहीं आई। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
IPL 2021, CSK vs KKR Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्कोर
रॉयल्स की पारी का हाल
155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत बेहद खराब रही। लियाम लिविंगस्टोन (1) को आवेश खान ने पहले ही ओवर में विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर रॉयल्स को पहला झटका दिया। अगले ओवर में नॉर्जे ने यशस्वी जायसवाल (5) का शिकार किया। जल्द ही अश्विन ने डेविड मिलर (7) को स्टंपिंग कराकर रॉयल्स को तगड़ा झटका दिया।
संजू सैमसन (70*) एक छोर पर टिके रहे, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। महिपाल लोमरोर (19), रियान पराग और राहुल तेवतिया (9) जल्दी-जल्दी आउट हुए। सैमसन ने 53 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से एनरिच नॉर्जे ने दो विकेट लिए। आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
दिल्ली की पारी का हाल
इससे पहले श्रेयस अय्यर (43) और शिमरोन हेटमायर (28) की दमदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद खराब रही। कार्तिक त्यागी ने चौथे ओवर में शिखर धवन (8) को बोल्ड किया। अगले ओवर में चेतन सकारिया ने पृथ्वी शॉ (10) को लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया। 21 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद अय्यर और ऋषभ पंत (24) ने दिल्ली की पारी संभाली।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके बड़े स्कोर की राह तैयार की। हालांकि, मुस्ताफिजुर रहमान ने पंत को बोल्ड करके इस पर पानी फेर दिया। राहुल तेवतिया ने अय्यर को स्टंपिंग कराकर दिल्ली को करारा झटका दिया। यहां से शिमरोन हेटमायर ने तेजी से रन बनाए और दिल्ली को 100 रन के पार पहुंचाया। रहमान ने हेटमायर को सकारिया के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को पांचवां झटका दिया।
इसके बाद अक्षर पटेल (12) को चेतन सकारिया ने लांग ऑन पर मिलर के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को छठा झटका दिया। ललित यादव (14*) और रविचंद्रन अश्विन (6*) रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया को दो-दो विकेट मिले। कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया के खाते में एक-एक सफलता आई।
टॉस का बॉस
पता हो कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक बदलाव किया है। रॉयल्स ने ऐविन लुईस और क्रिस मॉरिस की जगह तबरेज शम्सी व डेविड मिलर को शामिल किया है। दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस की जगह ललित यादव को शामिल किया है।
IPL 2021, DC vs RR, Live Score: मैच का लाइव स्कोरकार्ड
IPL 2021, DC vs RR Live: बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3 पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर भी देख सकते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारियां और लाइव ब्लॉग आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्जे और आवेश खान।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान और तबरेज शम्सी।
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2021 के 36वें मैच में 33 रन से मात दी। इसके बाद अंक तालिका में क्या बदलाव हुए हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें।
आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 20वां ओवर किया। 20 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 विकेट खोकर 121 रन हो गया है। संजू सैमसन 70* और तबरेज शम्सी 2* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। दिल्ली ने 33 रन से मैच जीता।