IPL 2021, DC vs SRH: पहले चरण में प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स की आज सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया। मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
जीत के लिए दिया 135 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली के खिलाफ 9 विकेट पर 134 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। दिल्ली के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से कहर बरपाते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों को पिच पर पैर नहीं जमाने दिए। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 28 रन अब्दुल समद ने बनाए। वहीं दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं एनरिक नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
13 गेंद और 8 विकेट रहते हासिल की जीत
जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 135 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे उसने आसानी से 13 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हासिल कर लिया। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में जल्दी गंवा दिया। लेकिन उसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके जीत की नींव रख दी। इसके बाद कप्तान रिषभ पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया। 41 गेंद पर 47 रन की पारी खेलने वाले अय्यर ने विजयी छक्का जड़ा। वहीं पंत 21 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। शिखर धवन ने 42 रन की पारी खेली।
चेन्नई को पछाड़कर फिर टॉप पर दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर अंक तालिका में एक बार फिर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। चेन्नई दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई को मात देकर पहले स्थान पर पहुंच गई थी। ऐसे में पहले चरण में टॉप पर रही दिल्ली फिर से टेबल टॉपर बन गई है। दिल्ली के 9 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने से दिल्ली अब केवल एक जीत दूर है।
हैदराबाद के लिए मुश्किल हुई राह
आठवें मैच में सातवीं बार हार का सामना करने का बाद सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की आशा अब तकरीबन खत्म हो गई है। बाकी बचे 6 मैच में से अगर सभी में उसे जीत मिलती है तब भी उसके 14 अंक हो पाएंगे जो प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए नाकाफी होंगे।
IPL 2021, DC vs SRH Live Scorecard: यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
IPL 2021, DC vs SRH Live: बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3 पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर भी देख सकते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारियां और लाइव ब्लॉग आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
ऐसी है प्लेयिंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: डेविड वॉर्नर, रिद्धमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शेमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिक नॉर्खिया।
IPL 2021, DC vs SRH Live Score
आठवें मैच में सातवीं बार हार का सामना करने का बाद सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की आशा अब तकरीबन खत्म हो गई है। बाकी बचे 6 मैच में से अगर सभी में उसे जीत मिलती है तब भी उसके 14 अंक हो पाएंगे जो प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए नाकाफी होंगे।