लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IPL
  • IPL 2021 SRH vs CSK Live Cricket Score Streaming Online today match Sunrisers Hyderabad Chennai super kings
Live Blog

IPL 2021, SRH vs CSK Highlights: हैदराबाद को 6 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

Updated Oct 01, 2021 | 09:47 AM IST

SRH vs CSK Match Highlights: शारजाह क्रिकेट स्डेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से मात देकर प्लेऑफ राउंड में धमाकेदार अंदाज में एंट्री कर ली।

Loading ...
IPL 2021, SRH vs CSK Live Score

IPL 2021, SRH vs CSK Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा जीत के लिए दिए 135 रन के लक्ष्य को 6 विकेट और 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और इस जीत के साथ ही प्लेऑफ राउंड में एंट्री करने वाली पहली टीम बन गई। धोनी ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर शानदार छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। पिछली बार आईपीएल में धोनी की सेना प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रही थी। ऐसा उसके साथ पहली बार हुआ था। ऐसे में पिछली बार की निराशा को भुलाकर धोनी की सेना ने पहले पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री की। 

आईपीएल 2021 में सातवें पायदान पर रही चेन्नई ने रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ/सेमीफाइनल में एंट्री की है। ऐसा आईपीएल में और कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी है। तीन बार की चैंपियन सीएसके की नजर इस बार चौथी खिताबी जीत पर है। 

डुप्लेसी रुतुराज ने दी चेन्नई को शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर फॉफ डुप्लेसी और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 6.4 ओवर में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। 10 ओवर में चेन्नई ने बगैर किसी नुकसान के 75 रन बना लिए थे। इसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन होल्डर ने गायकवाड़ को केन विलियमसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 38 गेंद में 45 रन बनाए। 
होल्डर ने डाला मुश्किल में, धोनी ने छक्के से दिलाई जीत
गायकवाड़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने डुप्लेसी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाए। उन्होंने टीम पर रुतुराज के आउट होने का फर्क नहीं पड़ने दिया। दोनों ने टीम को 13.2 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद के ओवर में राशिद खान ने 103 के स्कोर पर मोईन को बोल्ड कर दिया। मोईन ने 17 गेंद में 17 रन बनाए। इसके बाद अगले ही ओवर में होल्डर ने सुरेश  रैना और फॉफ डुप्लेसी के विकेट लेकर चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया। ऐसे में दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर एमएस धोनी ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर टीम को 2 गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। धोनी ने अपने जाने पहचाने अंदाज में मिडऑन की दिशा में विजयी छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ ही सीएसके मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 135 रन का लक्ष्य 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखा और खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी। रिद्धामान साहा हैदराबाद के सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 44(46) रन बनाए। ड्वेन ब्रावो और जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ब्रावो ने 17 रन देकर 2 और हेजलवुड ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं जडेजा, ठाकुर के हाथ एक-एक सफलता लगी। 

चेन्नई ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। धोनी ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। एकादश में ड्वेन ब्रावो की सैम कुरेन की जगह वापसी हुई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बगैर किसी बदलाव के चेन्नई के खिलाफ उतरने का फैसला किया है।

IPL 2021 SRH vs CSK Live Score:मैच के लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां देखें 

अगर चेन्नई सुपर किंग्स आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल होती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। आईपीएल 2020 में यूएई में ही धोनी के धुरंधरों को शर्मसार होना पड़ा था और टीम पहली बार आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, फॉफ डुप्लेसी, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, जोस हेजलवुड और दीपक चाहर।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान) जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा।

Sep 30, 2021  |  11:09 PM (IST)
11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिकॉर्ड 11वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ/सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पिछले साल यूएई में सातवें पायदान पर चेन्नई ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और 11 मैच में से 9 में जीत हासिल की है। 

Sep 30, 2021  |  11:12 PM (IST)
IPL 2021 SRH vs CSK Live Score: धोनी ने शानदार छक्का जड़कर दिलाई जीत

एमएस धोनी ने अपने जाने पहचाने अंदाज में सिद्धार्थ कौल के ओवर की चौथी गेंद पर मिडऑन की दिशा में शानदार छक्का जड़कर अपनी टीम को 2 गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। अंत में धोनी 11 गेंद में 14 और अंबाती रायुडू 13 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Sep 30, 2021  |  10:58 PM (IST)
रायुडू-धोनी ने जीत कर दी पक्की

रायुडू ने पारी के 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमारी की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर चेन्नई पर बढ़ रहे दबाव को कम कर दिया। इस ओवर में कुल 13 रन देकर स्कोर को 132/4 तक पहुंचा दिया। 

Sep 30, 2021  |  10:54 PM (IST)
तीन विकेटों ने बढ़ाई चेन्नई की मुश्किलें
Sep 30, 2021  |  10:53 PM (IST)
जीत के लिए चेन्नई को चाहिए 2 ओवर में 16 रन

सिद्धार्थ कौल द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में धोनी और रायुडू ने मिलकर 6 रन जोड़े और अपनी टीम को 119/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। जीत के लिए 2 ओवर में सीएसके को 16 रन की दरकार है। 

Sep 30, 2021  |  10:48 PM (IST)
जीत के लिए सीएसके को चाहिए 18 गेंद में चाहिए 22 रन

हैदराबाद के खिलाफ सीएसके को जीत के लिए 18 गेंद में 22 रन चाहिए। एमएस धोनी 2(2) और अंबाती रायुडू 4(6) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Sep 30, 2021  |  10:45 PM (IST)
IPL 2021 SRH vs CSK Live Score: 16 ओवर में चेन्नई ने बनाए 4 विकेट पर 109 रन, जीत के लिए 24 गेंद में चाहिए 26रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं। एमएस धोनी और अंबाती रायुडू खेल रहे हैं। सीएसके को जीत के लिए 24 गेंद में 26 रन बनाने हैं। 

Sep 30, 2021  |  10:43 PM (IST)
धोनी उतरे मैदान पर

डुप्लेसी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने कप्तान एमएस धोनी मैदान पर उतरे। 

Sep 30, 2021  |  10:43 PM (IST)
होल्डर ने दिए चेन्नई को दोहरे झटके, मुश्किल में चेन्नई

जेसन होल्डर ने एक बार फिर आखिरी के ओवरों में अपनी गेंदों से कहर परपाते हुए 16 वें ओवर में सुरेश रैना के बाद फॉफ डुप्लेसी के विकेट हासिल किए। ओवर की तीसरी गेंद पर होल्डर ने रैना को एलबीडब्लू किया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश कर रहे फॉफ डुप्लेसी को कैच आउट करकार पवेलियन वापस भेज दिया। डुप्लेसी ने 36 गेंद में 41 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। 

Sep 30, 2021  |  10:40 PM (IST)
रैना की जगह बल्लेबाजी के लिए उतरे रायुडू

रैना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायुडू उतरे। 

Sep 30, 2021  |  10:33 PM (IST)
बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना
Sep 30, 2021  |  10:32 PM (IST)
चेन्नई को लगा दूसरा झटका, राशिद ने किया मोईन का शिकार

राशिद खान ने पारी के 17वें ओवर में शानदार शुरुआत करते हुए पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं दिया। ऐसे में चौथी गेंद पर दबाव में आए मोईन अली बोल्ड हो गए और इस तरह हैदराबाद को दूसरी सफलता मिल गई। मोईन अली ने 17 गेंद में 17 रन बनाए। 

Sep 30, 2021  |  10:30 PM (IST)
IPL 2021 SRH vs CSK Live Score: जीत के लिए चेन्नई को 36 गेंद में चाहिए 32 रन

चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिए 6 ओवर में 32 रन बनाने हैं। उसके 9 विकेट शेष हैं। फॉफ डुप्लेसी 40(33) और मोईन अली 17(13) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Sep 30, 2021  |  10:28 PM (IST)
सलामी जोड़ी ने फिर किया कमाल
Sep 30, 2021  |  10:24 PM (IST)
100 रन के पार पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने 13.2 ओवर में अपनी पारी के 100 रन 1 विकेट के नुकसान पर पूरे कर लिए। 

Sep 30, 2021  |  10:21 PM (IST)
जीत के लिए 48 गेंद में 44 रन की दरकार

सीएसके को 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48 गेंद में 44 रन और बनाने हैं। गायकवाड़ के आउट होने के बाद मोईन अली और फॉफ डुप्लेसी मोर्चा संभाले हुए हैं। 

Sep 30, 2021  |  10:14 PM (IST)
मोईन अली उतरे मैदान पर, सीएसके ने 11 ओवर में बनाए 83 रन

रुतुराज गायकवाड़ के 45 रन की पारी खेलकर आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मोईन अली मैदान में उतरे। 11 ओवर में सीएसके ने 1 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। डुप्लेसी 25 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Chandrayaan 3