लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IPL
  • IPL 2022 Live Score CSK vs KKR VIVO IPL 2022 Live Cricket Score Streaming Online match today scorecard updates
Live Blog

IPL 2022, CSK vs KKR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2022 में विजयी आगाज, चेन्नई सुपर किंग्स को दी करारी शिकस्त

Updated Mar 28, 2022 | 02:24 PM IST

IPL 2022, CSK vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया।

Loading ...
IPL 2022, CSK vs KKR Live Score

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2022 में अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। केकेआर ने शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 6 विकेट से करारी मात दी। रवींद्र जडेजा की अगुवाई में उतरी सीएसके ने 132 रन का टारगेट दिया, जिसे कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 9 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया। केकेआर के लिए ओपनर अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का ठोका। उनके अलावा सैम बिलिंग्स (25), नितीश राणा (21), कप्तान श्रेयस अय्यर, (नाबाद 20), वेंकटेश अय्यर (16) और शेल्डन जेक्सन ने नाबाद 3 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन और मिचेल सेंटनर ने एक विकेट चटकाया।

ऐसा रहा चेन्नई की पारी का हाल

चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 131 का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ जहां बिना खाता खोले पहले ओवर में आउट हो गए वहीं डेब्यूटेंट डेवोन कॉनवे महज 3 रन बनाकर पांचवें ओवर में पवेलियन लौटे। रॉबिन उथप्पा (21 गेंदों में 28) ने कुछ देर जरूर चेन्नई की पारी को संभाला पर वह भी आठवें ओवर में विकेट गंवा बैठे। अंबाती रायुडू (17 गेंदों में 15) थोड़ी लय में नजर आ रहे थे मगर नौवें ओवर में रन आउट हो गए। शिवम दुबे (3) का बल्ला खामोश रहा।

चेन्नई के 61 रन पर 5 विकेट विकेट गिरने के बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा कप्तान रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। धोनी 38 गेंदों में 50 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का मारा। वहीं, जडेजा ने 28 गेंदों में 1 छक्के के जरिए 26 रन जुटाए। केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने दो जबकि आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक शिकार किया।

केकेआर के खिलाफ चेन्नई का दबदबा

चेन्‍नई का कोलकाता के विरुद्ध दबदबा देखने को मिला है। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले हैं, सीएसके ने 17 बार विजयी परचम फहराया। वहीं, केकेआर को 9 मुकाबलों में ही जीत नसीब हो सकी। इस दौरान दोनों टीमों की 2012 और 2021 के फाइनल में भी टक्कर हुई। बता दें कि पिछले सीजन में चेन्नई और कोलकाता का तीन मर्तबा आमना-सामना हुआ और सीएसके ने सभी मैचों में जीत दर्ज की। दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में दो बार भिड़ी हैं, जिसमें चेन्नई और कोलकाता के हाथ एक-एक बार बाजी लगी। 

सीएसके बनाम केकेआर प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (कप्‍तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्‍पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिलने, तुषार पांडे।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, सैम बिलिंग्‍स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जेक्सन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव।

Mar 26, 2022  |  11:10 PM (IST)
श्रेयस ने चौका जड़कर केकेआर को जिताया

केकेआर ने 9 गेंदें बाकी रहते जीत अपने नाम कर ली है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर केकेआर को जीत दिलाई। इस ओवर में एडम मिलने ने गेंदबाजी की। अय्यर 19 गेंदों में 1 चौके की बदौलत 20 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि शेल्डन जेक्सन ने 3 गेंदों में नाबाद 3 रन जुटाए।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 126/4 (18.3 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:58 PM (IST)
बिलिंग्स ने देशपांडे को थमाया कैच

कोलकाता को चौथा झटका बिलिंग्स के रूप में लगा है। वह 22 गेंदों में 25 रन जोड़कर ब्रावो का शिकार बन गए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा। बिलिंग्स 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ने की फिराक में थे पर देशपांडे को कैच थमा बैठे। 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 126/4 (18 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:53 PM (IST)
कोलकाता को 10 रन की जरूरत

केकेआर को अब जीत के लिए 10 रन की जरूरत है। बिलिंग्स 25 और कप्तान अय्यर 12 रन बनाकर टिके हैं। 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 122/3 (17 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:51 PM (IST)
बिलिंग्स ने ब्रावो पर लगाया चौका

कोलकाता की टीम की जीत ओर बढ़ रही हैं। बिलिंग्स ने 16वें ओवर में अपने हाथ खोलते हुए ब्रावो पर चौका लगाया। बिलिंग्स ने 18 और अय्यर ने 10 रन बना लिए हैं। 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 113/3 (16 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:46 PM (IST)
केकेआर का 15 ओवर में स्कोर 104/3

केकेआर ने 15वें ओवर में 6 रन जुटाए, जिसके बाद टीम सैकड़े के पार चली गई है। अय्यर 8 और बिलिंग्स 11 के निजी स्कोर पर हैं।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 104/3 (15 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:36 PM (IST)
जडेजा ने किफायती ओवर डाला

जडेजा ने 13वें ओवर में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ तीन रन खर्च किए। श्रेयस अय्यर 5 और सैम बिलिंग्स 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 93/3 (13 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:32 PM (IST)
फिफ्टी से चूके अजिंक्य रहाणे

अनुभवी बल्लेबाज रहाणे फिफ्टी से चूक गए हैं। वह 34 गेंदों में  44 रन बनाकर सेंटनर का शिकार बन गए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। रहाणे ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा को कैच थमाया। 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 90/3 (12 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:28 PM (IST)
अजिंक्य रहाणे अर्धशतक के नजदीक

रहाणे अर्धशत के नजदीक पहुंच गए हैं। उन्होंने 31 गेंदों में 41 रन बना लिए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 83/2 (11 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:26 PM (IST)
नितीश राणा को ब्रावो ने किया आउट

केकेआर को दूसरा झटका नितीश राणा के रूप में लगा है। राणा ने 17 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के जरिए 21 रन की पारी खेली। उन्हें ब्रावो ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रायुडू के हाथों लपकवाया। राणा और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी हुई।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 76/2 (10 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:17 PM (IST)
कोलकाता ने छुआ 70 का आंकड़ा

कोलकाता ने 70 रन का आंकड़ा छू लिया है। राणा ने नौवें ओवर में मिचले सेंटरन के खिलाफ शानदार छक्का लगाया। इसके अलावा पांच रन और आए। 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 70/1 (9 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:15 PM (IST)
वेंकटेश को ब्रावो ने भेजा पवेलियन

कोलकाता को पहला झटका वेंकटेश अय्यर के तौर पर लगा है। उन्हें ड्वेन ब्रावो ने सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह ड्राइव लगाने के चक्कर में धोनी के हाथों लपके गए। उन्होंने 16 गेंदों में 16 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 2 चौके मारे।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 44/1 (7 ओवर)

Mar 26, 2022  |  10:02 PM (IST)
पचासे के करीब कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स पचासे के करीब पहुंच गई है। रहाणे और वेंकटेश ने सेंटनर के छठे ओवर में 8 रन जुटाए। रहाणे ने पहले गेंद पर चौका भी लगाया।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 43/0 (6 ओवर)

Mar 26, 2022  |  09:56 PM (IST)
पांच ओवर का खेल हुआ समाप्त

पांच ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और फिलहाल कोलाकात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। रहाणे 22 और वेंकटेश 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 35/0 (5 ओवर)

Mar 26, 2022  |  09:53 PM (IST)
रहाणे ने लगाया चौका और छक्का

रहाणे ने चौथे ओवर में शानदार चौका और छक्का लगाया। उन्होंने चौथी गेंद को मिलने के सिर के ऊपर से चार रन के लिए भेजा और फिर आखिरी गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर उठाकर मार दिया। रहाणे ने 17 और वेंकटेश ने 8 रन बना लिए हैं।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 25/0 (4 ओवर)

Mar 26, 2022  |  09:48 PM (IST)
वेंकटेश ने देशपांडे पर जड़ा चौका

वेंकटेश ने तीसरे ओवर में अपने हाथ खोलने की कोशिश की। उन्होंने पांचवीं गेंद पर कवर बाउंड्री की दिशा में चौका जड़ा। देशापंडे ने ओवरपिच गेंद डाली थी।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 15/0 (3 ओवर)

Mar 26, 2022  |  09:41 PM (IST)
लक्ष्य का पीछा करने आए रहाणे और वेंकटेश

कोलकाता की ओर से लक्ष्य का पीछा करने के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर आए हैं। वहीं, चेन्नई के लिए पहला ओवर तुषार देशपांडे ने किया। देशपांडे के ओवर में 6 रन आए, जो रहाणे ने बनाए। उन्होंने एक चौका भी जमाया।

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 6/0 (1 ओवर)

Mar 26, 2022  |  09:19 PM (IST)
चेन्नई ने कोलकाता को दिया 132 का टारगेट

चेन्नई ने कोलकाता को जीत के लिए 132 रन का टारगेट दिया है। चेन्नई ने रसेल द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 18 रन बटोरे। धोनी और जडेजा ने 70 रन की अटूट साझेदारी करने के बाद चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचया। धोनी 38 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के के के जरिए 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, जडेजा ने 28 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान एक छक्का लगाया। 


CSK vs KKR Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स 131/5 (20 ओवर)

Chandrayaan 3