दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने आईपीएल 2022 में अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। दिल्ली ने रविवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) को 4 विकेट से मात दी।मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मैच में एमआई ने 178 रन का टारगेट दिया, जिसे डीसी ने 18.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए ललित यादव (38 गेंदों में नाबाद 48) और अक्षर पटेल (17 गेंदों में नाबाद 38) ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जिताकर लौटे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी की और इशान किशन की तूफानी अर्धशतकीय पारी पर पानी फेर दिया।
104 पर गिर गए थे दिल्ली के 6 विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने साधी हुआ आगाज किया। पृथ्वी शॉ (38) और टिम सीफर्ट (21) ने पहले विकेट के लिए 30 रन की पार्टनरशिप की। यहा साझेदारी चौथे ओवर में टूटी। इसके बाद दिल्ली ने जल्दी-जल्दी विकेट खोए। मनदीप सिंह (0), ऋषभ पंत (1), रोवमैन पॉवेल (0) कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि, शार्दुल ठाकुर (22) ने जरूर मुंबई के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। एक समय दिल्ली का स्कोर 104 रन पर छह विकेट था। ऐसे में लग रहा था कि मुंबई आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन ललित और अक्षर पिच पर खूंटा गाड़कर खड़े हो गए। मुंबई के लिए बेसिल थंपी ने तीन, मुरुगन अश्विन ने दो और टायमिल मिल्स ने एक विकेट अपने नाम किया।
इशान किशन का जमकर चला बल्ला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। रोहित 32 गेंदों में 41 रन बनाकर नौवें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के मारे। उनके बाद मुंबई को दूसरा झटका अनमोलप्रीत सिंह (8) के तौर पर लगा, जिन्होंने 11वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। तिलक वर्मा (15 गेंदों में 22) 15वें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्होंने इशान के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिप की।
पोलार्ड, डेविड सस्ते में पवेलियन लौटे
अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (6 गेंदों में 3) ने 16वें ओवर में विकेट खोया। टिम डेविड (8 गेंदों में 12) 19वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने इशान के संग छठे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। हालांकि, नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद इशान अंत टिक रहे। वह 48 गेंदों में 11 चौकौं और 2 छक्कों के दम पर 81 रन बनाकर नाबाद रहे। डेनिय सेम्स ने 2 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाए। दिल्ली की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 और खलील अहमद ने 2 विकेट चटकाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 (Mumbai Indians playing 11)
इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सेम्स, मुरुगन अश्विन, टायमिल मिल्स, जसप्रीत बुमराह और बेसिल थंपी।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 (Delhi Capitals Playing 11)
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और कमलेश नागरकोटी।
दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया है। अक्षर पटेल ने बुमराह पर चौका लगकर दिल्ली को जिताया। अक्षर 17 गेंदों में 38 और ललित यादव 38 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 75 रन की अविजित साझेदादरी की।
DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स 179/6 (18.2 ओवर)
डेनियल सेम्स ने 18वें ओवर में 24 रन खर्च कर डाले, जिससी मुंबई की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अक्षर ने 2 छक्के जबकि ललित ने एक चौका और एक छक्का लगाया।
DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स 174/6 (18 ओवर)