लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IPL
  • IPL 2022 Live Score GT vs DC TATA IPL 2022 Live Cricket Score Streaming Online Gujarat Titans vs Delhi Capitals today match live scorecard
Live Blog

IPL 2022, GT vs DC Highlights: गुजरात टाइटन्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से दी मात

Updated Apr 02, 2022 | 11:42 PM IST

IPL 2022, Gujarat Titans vs Delhi Capitals Highlights: गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। गुजरात ने लखनऊ को हराने के बाद अब दिल्ली के खिळृळाफ मैच अपने नाम किया।

Loading ...
Gujarat Titans vs Delhi Capitals Highlights

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद लॉकी फर्ग्युसन की तूफानी गेंदबाजी से गुजरात जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टाइटन्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम फर्ग्युसन (28 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद शमी (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। ललित यादव (25) और रोवमैन पावेल (20) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

टाइटन्स ने इससे पहले गिल की 46 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 84 रन की पारी से छह विकेट पर 171 रन बनाए। उन्होंने विजय शंकर (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और कप्तान हार्दिक पांड्या (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। मुस्तफिजुर रहमान (23 रन पर तीन विकेट) और खलील अहमद (34 रन पर दो विकेट) ने हालांकि गुजरात की टीम को अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बनाने दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम ने 34 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। हार्दिक ने दूसरे ओवर में आठ रन के स्कोर पर टिम सीफर्ट (03) को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया।

दिल्ली पावर प्ले में 43 रन ही बना सकी

फर्ग्युसन ने पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (10) और मनदीप सिंह (18) को पवेलियन भेजा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 43 रन ही बना सकी। पंत ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौकों के साथ सातवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि दूसरे मौके पर भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों को छूकर चार रन के लिए चली गई। पंत ने राशिद खान और वरूण आरोन पर भी चौके जड़े। ललित ने राशिद पर पारी का पहला छक्का जड़ा। पंत ने विजय शंकर का स्वागत दो चौकों के साथ किया लेकिन ललित इसी ओवर में रन आउट हो गए जिससे चौथे विकेट की 61 रन की साझेदारी का अंत हुआ। ललित ने 22 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्के से 25 रन बनाए।

पावेल ने शंकर पर चौके के साथ खाता खोला और 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। पावेल ने राहुल तेवतिया पर छक्का जड़ा लेकिन फर्ग्युसन ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए उन्हें मनोहर के हाथों कैच करा दिया। पंत ने 29 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे। अक्षर पटेल (08) ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौके मारे लेकिन अगली गेंद पर वेड को कैच थमा बैठे। दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में 46 रन की दरकार थी। राशिद ने शार्दुल ठाकुर (02) को पगबाधा किया जबकि शमी ने पावेल को पगबाधा करके दिल्ली की जीत की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी।

दिल्ली को दो ओवर में चाहिए थे 27 रन 

दिल्ली को अंतिम दो ओवर में 27 रन की जरूरत थी। हार्दिक ने 19वें ओवर में सिर्फ तीन रन बने। तेवतिया के अंतिम ओवर में कुलदीप यादव (नाबाद 14) ने छक्का जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने तीसरी ही गेंद पर ही मैथ्यू वेड (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने मुस्ताफिजुर की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमाया। गिल और विजय शंकर ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 44 रन तक पहुंचाया। शंकर पर धीमी बल्लेबाजी का दबाव दिखा और वह बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए एक चौका जड़ा।

हार्दिक एक गेंद बाद भाग्यशाली रहे जब गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया लेकिन विकेटकीपर और स्लिप के बीच से चार रन के लिए चली गई। गिल ने कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने शार्दुल ठाकुर पर दो चौके जड़ने के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर छक्का मारा। हार्दिक ने भी खलील अहमद, अक्षर और ठाकुर पर चौकों के साथ रन गति में इजाफा किया। गिल ने कुलदीप पर चौका और फिर एक रन के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 

गिल ने खलील पर लगातार दो चौके जड़कर 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन हार्दिक इसी ओवर में लांग आन पर रोवमैन पावेल को कैच दे बैठे। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े। गिल ने तेवर दिखाते हुए कुलदीप पर छक्का जड़ने के बाद अक्षर पर दो छक्के मारे लेकिन खलील की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर अक्षर को आसान कैच दे बैठे। मुस्ताफिजुर ने अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया (14) और अभिनव मनोहर (01) को पवेलियन भेजा। डेविड मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की टीम ने अंतिम 10 ओवर में 105 रन जुटाए।

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11:(Gujarat Titans Playing XI)
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर,राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: (Delhi Capitals Playing XI)
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुश्तफिजुर रहमान। 

Apr 02, 2022  |  09:15 PM (IST)
गुजरात ने दिल्ली को दिया 172 रन का लक्ष्य

गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा है। शुभमन गिल ने 84 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 31 रन का योगदान दिया। वहीं, डेविड मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 171/6 (20 ओवर)

Apr 02, 2022  |  08:30 PM (IST)
हार्दिक और शुभमन ने शार्दुल पर लगाया चौका

शार्दुल ठाकुर ने 12वें ओवर में 14 रन खर्च डाले। हार्दिक और शुभमन ने एक-एक चौके समेत ओवर में 7-7 रन बटोरे। हार्दिक 28 और शुभमन 43 के निजी स्कोर पर हैं।

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 89/2 (12 ओवर)

Apr 02, 2022  |  08:26 PM (IST)
हार्दिक ने लगाया शानदार ड्राइव

हार्दिक ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार ड्राइव लगाया और चौका हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने तीन रन और बनाए। वहीं,  गिल ने दो रन जोड़े। यह ओवर अक्षर ने किया।

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 75/2 (11 ओवर)

Apr 02, 2022  |  08:22 PM (IST)
10 ओवर का खेल हुआ समाप्त

10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, जिसके बाद मोमेंटम फिलहाल दिल्ली की तरफ नजर आ रहा है। शुभमन 34 और हार्दिक 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।  खलील द्वारा किए गए 10वें  ओवर में 8 रन आए।

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 66/2 (10 ओवर)

Apr 02, 2022  |  08:14 PM (IST)
कुलदीप ने किफायती ओवर फेंका

सातवें ओवर में विकेट चटकाने वाले कुलदीपर ने नौवें ओवर में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 5 रन खर्च किए। शुभमन ने दौड़कर 4 और हार्दिक ने एक रन बनाया।

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 58/2 (9 ओवर)

Apr 02, 2022  |  08:06 PM (IST)
कुलदीप ने किया शंकर का शिकार

गुजरात को दूसरा झटका स्पिनर कुलदीप यादव ने दिया है। उन्होंने विजय शंकर को सातवें ओवर की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। शंकर स्वीप करने के प्रयास में थे पर चूक गए। उन्होंने 20 गेंदों में 1 चौके के जरिए 13 रन बनाए। 

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 51/2 (7 ओवर)

Apr 02, 2022  |  08:04 PM (IST)
पावर प्ले में गुजरात पचासे के करीब

पावर प्ले में गुजरात की टीम पचासे के करीब पहुंच गई है। गिल 26 और शंकर 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। छठा ओवर मुस्तफिजुर ने किया, जिसमें 6 रन आए।

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 38/1 (6 ओवर)

Apr 02, 2022  |  08:01 PM (IST)
शुभमन गिल ने जड़ा सिक्स

शुभमन गिल ने पांचवां ओवर करने आए अक्षर पटेल पर शानदार छक्का लगाया। उन्होंने फुल लेंथ गेंद पर स्लॉग स्वीप कर दिया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर 6 रन बटोरे।

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 38/1 (5 ओवर)

Apr 02, 2022  |  07:57 PM (IST)
शुभमन ने शार्दुल ठाकुर पर चौका लगाया

शार्दुल ठाकुर ने चौथे ओवर में 9 रन खर्च किए। शुभमन ने पहली गेंद पर स्क्वायर कट के जरिए चौकाह हासिल किया।

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 28/1 (4 ओवर)

Apr 02, 2022  |  07:50 PM (IST)
खलील अहम ने डाला किफायती ओवर

खलील अहम ने तीसरे ओवर में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए। गिल ने चार और विजय शंकर ने एक रन बनाया। 

GT vs DC Live Score: गुजरात टाइटन्स 19/1 (3 ओवर)

Apr 02, 2022  |  07:36 PM (IST)
गुजरात को लगा पहला झटका, वेड हुए मुस्तफिजुर का शिकार

गुजरात ने पारी की तीसरी ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान का विकेट गंवा दिया। गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से मारने की कोशिश में वेड विकेटकीपर पंत के हाथों लपके गए। फील्ड अंपायर ने वेड को आउट नहीं दिया था लेकिन रिव्यू के बाद तीसरे अंपायर ने फैसला बदल दिया। वेड 1(2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

Apr 02, 2022  |  07:33 PM (IST)
बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम

गुजरात टाइटन्स की टीम दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। मैथ्यू वेड और शुभमन गिल की जोड़ी ने गुजरात की पारी का आगाज किया है। वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने गेंदबाजी का आगाज दिल्ली के लिए किया है। 

Apr 02, 2022  |  07:22 PM (IST)
GT vs DC, IPL 2022 LIVE SCORE: ऐसी है गुजरात और दिल्ली की प्लेइंग-11
Apr 02, 2022  |  07:08 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: 

पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुश्तफिजुर रहमान। 

Apr 02, 2022  |  07:07 PM (IST)
गुजरात टाइटंस की ऐसी है प्लेइंग-11

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर,राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी। 

Apr 02, 2022  |  06:51 PM (IST)
सिक्स की फिफ्टी जमाने वाले हैं पृथ्वी

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आईपीएल में 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए 3 और सिक्स की जरूरत है।

Apr 02, 2022  |  06:38 PM (IST)
हार्दिक स्पेशल सैकड़े के नजदीक

गुजरात के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल में छक्कों के सैकड़ जमाने के नजदीक हैं। उन्हें सिर्फ एक सिक्स की दरकार है।

Chandrayaan 3