गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 5 विकेट से मात दी। लखनऊ ने 159 रन का टारगेट दिया था, जिसे जीटी ने पांच विकेट गंवाने के बाद 2 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया। गुजरात के लिए सर्वाधिक रन राहुल तेवतिया ने बनाए। उन्होंने 24 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। उन्होंने विजयी चौका लगाया।
तेवतिया-मिलर ने डूबती नैया बचाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। विजय शंकर (4) का बल्ला भी खामोश रहा। मैथ्यू वेड ने 29 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 30 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए। हार्दिक ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। गुजरात की टीम एक समय 78 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर जूझ रही थी, जिसके बाद तेवतिया और डेविड मिलर ने डूबती नैया को बचाया।
दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन की अहम साझेदारी की। मिलर 18वें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्होंने 21 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 30 रन जुटाए। इसके बाद तेवतिया ने अभिनव मनोहर (7 गेंदों में नाबाद 15) के साथ छठे विकेट के लिए 23 रन की अटूट पार्टनरशिप की और टीम को जिताकर लौटे। लखनऊ की ओर से दुष्मंथा चमीरा ने दो विकेट झटके। आवेश खान, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
ऐसा रहा लखनऊ की पारी का हाल
लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। लखनऊ ने निराशाजनक किया और शुरुआती चार विकेट महज 29 के कुल स्कोर पर खो दिए। बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे केएल राहुल (0), क्विंटन डिकॉक (7), ऐविन लुइस (10) और मनीष पांडे (6) पांचवें ओवर तक पवेलियन लौट गए। ऐसे लग रहा था कि लखनऊ की टीम लड़खड़ाने जाए, लेकिन फिर दीपक हुड्डा और आईपीएल डेब्यूटेंट आयुष बडोनी ने धमाल मचाकर सभी को हैरान कर दिया।
हुड्डा और बडोनी ने मचाया धमाल
दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े। यह साझेदारी 16वें ओवर में हुड्डा के आउट होने के बाद टूटी। हुड्डा ने 41 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 55 रन की पारी खेली। इसके बाद बडोनी ने छठे विकेट के लिए क्रुणाल पांड्या (13 गेंदों में नाबाद 21) के संग 40 रन की पार्टनरशिप की। बडोनी 20वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 41 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। दुष्मंथा चमीरा एक रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, वरुण आरोन ने दो और राशिद खान ने एक विकेट हासिल किया।
गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ऐविन लुइस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा और आवेश खान।
आखिरी ओवर में गुजरात को 11 रन चाहिए थे, जो उसने चार गेंदों में ही बना लिए। अभिनम मनोहर ने पहली दूसरी गेंद पर चौका लगाया और तीसरी गेंद पर एक रन बनाया। वहीं, चौथी गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। मनहोर 15 और तेवतियन 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
GT vs LSG Live Score: गुजरात टाइटन्स 161/5 (19.4 ओवर)
गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत है। चमीरा ने 19वां डाला, जिसमें 9 रन आए। तेवतिया 36 और मनोहर 6 रन बनाकर टिके हैं।
GT vs LSG Live Score: गुजरात टाइटन्स 148/5 (19 ओवर)