चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2021 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) को 2 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेले गए मैच में मुंबई ने आखिर गेंद पर जीत दर्ज की। मुंबई ने आरसीबी के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स (48) ने बनाए। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (39), विराट कोहली (33), वॉशिंगटन सुंदर (10), रजत पाटीदार (8), काइल जेमीसन (4), शाहबाज अहमद (1) और डेनियल क्रिस्टीन ने 1 रन बनाया। हर्षल पटेल 4 रन बनाकर और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे। मुंबई की तरफ से मारको जेनसेन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि क्रुणाल पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। आरसीबी के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए सर्वाधिक रन क्रिस लिन (49) ने बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (31), ईशान किशन (28), रोहित शर्मा (19), हार्दिक पांड्या (13), क्रुणाल पांड्या (7), राहुल चाहर (0), मारको जेनसेन (0) और कीरोन पोलार्ड ने 7 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने पांच, काइल जेमीसन और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाया। वहीं, मुंबई के दो बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
एक समय मुंबई की टीम मैच में वापसी करने में कामयाब रही थी। लेकिन पांचवें नंबर पर खेलने उतरे एबी डिविलियर्स ने मुंबई के जबड़े से मैच छीन लिया। हालांकि, वह खुद टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए। वहीं, आरसीबी को 20वें यानी आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी। यह ओवर मारको जेनसेन ने डाला जबकि क्रीज पर एबी डिविलियर्स और हर्षल पटेल मौजूद थे। डिविलियर्स ने पहली गेंद पर दौड़कर 1 रन लिया। इसके बाद हर्षल ने दूसरी गेंद पर 2 और तीसरी गेंद पर 1 रन लिया। चौथी गेंद पर डिविलियर्स रन आउट हो गए, जिससे आरसीबी फैंस चिंता बढ़ गई। डिविलियर्स ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 48 रन बनाए। यहां से टीम को अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी। आरसीबी को पांचवीं गेंद पर लेग बाई का एर रन मिला और फिर आखिरी गेंद पर हर्षल ने एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी। हर्षल ने तीन गेंदों में नाबाद 4 रन बनाए।
आरसीबी को छठा झटका डेनियल क्रिस्टीन के तौर पर लगा। शाहबाज अहमद के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए डेनियल सस्ते में आउट हो गए। उन्होंने 3 गेंदें खेलकर महज 1 रन बनाया। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल चाहर के हाथों लपकवाया। उनका विकेट 122 के कुल स्कोर पर गिरा। बैंगलोर का सातवां विकेट काइल जेमीसन (4) के रूप में गिरा। वह 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए।