आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (36*) ने गुरुवार को आईपीएल 2021 के सातवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स पर रोमांचक जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को दो गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
16.25 करोड़ रुपए में बिकने वाले मॉरिस ने 18 गेंदों में चार छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाकर फैंस का दिल जीत लिया। इसके अलावा डेविड मिलर ने 43 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाए।
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। 17 रन पर उसने टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। आवेश खान ने शिवम दुबे (2) और रियान पराग (2) को आउट करके रॉयल्स को 42/5 के स्कोर पर धकेल दिया।
यहां से डेविड मिलर ने राहुल तेवतिया (19) के साथ रॉयल्स की पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने छठें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। तभी कगिसो रबाडा ने तेवतिया को ललित यादव के हाथों कैच आउट करा दिया। वहीं मिलर ने अपना 10वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया और पचासा पूरा करने के बाद लगातार दो छक्के जमा दिए। आवेश खान की गेंद पर ललित यादव ने लांग ऑन पर मिलर का शानदार कैच लपका और फिर रॉयल्स को बैकफुट पर धकेल दिया।
फिर क्रिस मॉरिस ने पूरी बाजी बदल दी और रॉयल्स को जीत दिलाई। दिल्ली की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। क्रिस वोक्स और कगिसो रबाडा को दो-दो विकेट मिले।
दिल्ली की पारी का हाल
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। दिल्ली की शुरूआत सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे जयदेव उनादकट ने बिगाड़ी। उनादकट ने पृथ्वी शॉ (2), शिखर धवन (9) और अजिंक्य रहाणे (8) के महत्वपूर्ण विकेट झटके अैर दिल्ली पर दबाव बना दिया।
उनादकट द्वारा दिए झटको से दिल्ली को उबारने की जिम्मेदारी कप्तान रिषभ पंत ने उठाई, जिन्होंने 32 गेंदों में 9 चौके की मदद से 51 रन बनाए। रियान पराग ने रनआउट करके पंत की पारी का अंत किया। मुस्ताफिजुर रहमान ने मार्कस स्टोइनिस को खाता भी नहीं खोलने दिया और बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया।
ललित यादव (20) और टॉम करन (21) ने कुछ योगदान जरूर दिया, जिससे दिल्ली की टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। मुस्ताफिजुर रहमान ने दो जबकि क्रिस मॉरिस को एक विकेट मिला।
टॉम करन ने मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन अंतिम ओवर के दबाव में वह बिखर गए और 12 रन केवल चार गेंदों में लुटा दिए।
क्रिस मॉरिस ने कगिसो रबाडा की जमकर पिटाई की और मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है। मॉरिस ने रबाडा के ओवर में दो छक्के जमाए और अब जीत का अंतर केवल 12 रन रह गया है।