मुंबई: राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 6 विकेट से मात दी। कोलकाता ने महज 134 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे राजस्थान ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता ने मौजूदा सीजन में हार का चौका लग दिया है। उसकी यह लगातार चौथी शिकस्त है। कोलकाता के खिलाफ संजू सैमसन ने कप्तान पारी खेली। वह 41 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। साथ ही डेविड मिलर 23 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 3 चौके लगाए। इन दोनों के अलावा यशस्वी जायसवाल (22), शिवम दुबे (22), जोस बटलर (5) और राहुल तेविया ने 5 रन बनाए। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने दो जबकि शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले कोलकाता ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। केकेआर के लिए सर्वाधिक रन राहुल त्रिपाठी (36) ने बनाए। उनके अलावा दिनेश कार्तिक (25), नितीश राणा (22), शुभमन गिल (11), पैट कमिंस (10), आंद्रे रसेल (9) सुनील नरेन (6), इयन मॉर्गन (0) और शिवम मावी ने 5 रन का योगदान दिया। राजस्थान की तरफ से क्रिस मॉरिस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया। केकेआर के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान संजू सैमसन आखिर तक टिक रहे। उनका बखूबी साथ डेविड मिलर ने निभाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 रन की अविजित साझेदारी की और टीम को 7 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी। राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवर में ही 134 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। सैमसन ने 41 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से बनाकर 42 रन की पारी खेली। वहीं, मिलर ने 23 गेंदों का सामना किया और नाबाद 24 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके मारे।
संजू सैमसन 36 गेंदों में 37 रन बनाकर टिके हुए है। दूसरी ओर, डेविड मिलर ने 11 गेंदों में 8 रन बना लिए हैं। 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 113/4 है। राजस्थान की टीम को अब जीत के लिए 24 गेंदों में 21 रन जरूरत है और उसके 6 विकेट बाकी हैं।