मुंबई: राजस्थान रॉयल्स (आरआर) सोमवार को धोनी के धुरंधरों आगे पस्त हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने राजस्थान को 45 रन से करारी शिकस्त दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले मुकाबले में चेन्नई ने 188 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर (49) ने बनाए जबकि बाकी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके। जयदेव उनादकट (24) राहुल तेवतियन (20), शिवम दुबे ( (17), मनन वोहरा (14), रियान पराग (3), डेविड मिलर (2), क्रिस मॉरिस (0) और कप्तान संजू सैमसन ने 1 रन बनाया। चेन्नई की तरफ से मोईन अली ने तीन जबकि रवींद्र जडेजा और सैम करन को दो-दो विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक शिकार किया।
इससे पहले चेन्नई ने ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। सीएसके के लिए सर्वाधिक रन फाफ डु प्लेसिसि (33) ने बनाए। उनके अलावा अंबाती रायुडू (27), मोईन अली (26), सुरेश रैना (18), एमएस धोनी (18), सैम करन (13), ऋतुराज गायकवाड़ (10), रवींद्र जडेजा (8) और शार्दुल ठाकुर ने 1 रन का योगदान दिया। वहीं, ड्वेन ब्रावो 8 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से चेतना सकारिया ने तीन, क्रिस मॉरिस ने दो जबकि मुस्तफिजुर रहमान और राहुल तेवतियन ने एक-एक विकेट लिया। चेन्नई के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
राजस्थान की टीम ने आखिरी तीन ओवर में 34 रन बनाए और उसका स्कोर 9 विकेट खोने के बाद 143 रन तक पहुंच पाया।। राजस्थान ने 18वें ओवर में 13 जबकि 19वें ओवर में 15 रन बनाए। वहीं, टीम ने 20वें ओवर में महज 6 रन जुटाए। राहुल तेवतिया 19वें ओर में ड्वेना ब्रावो का और जयदेव उनादकट 20वें ओवर में शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। तेवतिया ने 15 गेंदों में 2 छक्कों की बदलौत 20 रन बनाए। उनादकट ने 17 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का मारा। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की।
17 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान ने 109 रन बना लिए हैं। राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 80 रन जरूरत है। जयदेव उनादकट 9 गेंदों में 8 और राहुल तेवतिया 9 गेंदों में 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रन बनाकर खेल रहे हैं।