सुपर संडे को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण में डबल हेडर खेला जाएगा। आज एक नहीं बल्कि दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। दूसरे मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) का आमना-सामना होगा, जो शाम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL 2021, CSK vs KKR Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्कोर
चारों टीमों का अभी तक ऐसा है हाल: सीएसके और केकेआर का दूसरे चरण में यह तीसरा मुकाबला है। दोनों टीमों अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल की है और अब इस लय को बरकरार रखना चाहेंगी। दोनों टीमें एक दूसरे को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी करने की फिराक में होंगी। चेन्नई के 9 मैचों में 14 अंक है और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। केकेआर 9 मैचों में 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, आरसीबी और एमआई को भी दूसरे चरण में अपने तीसरे मैच में उतरेंगी। पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाली आरसीबी को अभी तक जीत नसीब हुई है और उसे पिछले दोनों मैच गंवाने पड़े हैं। बैंगलोर 9 मैचों में 10 अंक के संग तीसरे नंबर पर है। मुंबई को भी पिछले दो मुकाबले में शिकस्त मिली है। एमआई 9 मैचों में 8 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
IPL 2021, RCB vs MI Live Score: बेंगलोर-मुंबई मुकाबले का जानें पूरा हाल
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, एस भरत (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी / शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल।
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने / हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर।
चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन बनाने थे लेकिन सुनील नरेन ने दो विकेट झटककर मैच को सुपर ओवर की कगार पर पहुंचा दिया था लेकिन आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने 1 रन बनाकर चेन्नई को लगातार तीसरी जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है।
पारी के 19वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने 22 रन जड़कर एक बार फिर चेन्नई के पाले में मैच कर दिया। जीत के लिए 6 गेंद में 4 रन चेन्नई को 20वें ओवर में बनाने हैं।