IPL 2021, KKR vs DC Match Highlights: नितिश राणा (36*) की उम्दा पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को आईपीएल 2021 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 10 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य कर लिया।
IPL 2021, MI vs PBKS Live Score: मैच का लाइव कवरेज पढ़ें यहां
इसके साथ ही केकेआर ने डीसी के यूएई चरण में विजयी रथ पर रोक भी लगा दी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीते थे। इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है।
IPL 2021, KKR vs DC Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
केकेआर की पारी का हाल
128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को ललित यादव ने पांचवें ओवर में वेंकटेश अय्यर (14) को बोल्ड करके पहला झटका दिया। इसके बाद आवेश खान ने राहुल त्रिपाठी (9) को आउट करके केकेआर को दूसरा झटका दिया। यहां से शुभमन गिल (30) और नितिश राणा ने स्केर में 24 रन का इजाफा किया था। तब 67 रन के स्कोर पर केकेआर को दो तगड़े लगे। गिल को रबाडा तो मोर्गन को अश्विन ने शिकार बनाया।
दिनेश कार्तिक (12) को आवेश खान ने बोल्ड कर दिया। फिर सुनील नरेन ने कगिसो रबाडा के ओवर में 19 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। एनरिच नॉर्जे ने फिर नरेन को आउट किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नितिश राणा ने विजेयी चौका जमाकर केकेआर की जीत पक्की कर दी। दिल्ली की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। एनरिच नॉर्जे, रविचंद्रन अश्विन, ललित और कगिसो रबाडा को एक-एक लिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2021 का 41वां मैच शारजाह में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आईपीएल 2021 के 41वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए।
दिल्ली की पारी का हाल
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित दिल्ली कैपिटल्स को शिखर धवन (24) और स्टीव स्मिथ (39) ने 35 रन की साझेदारी करके तेज शुरूआत दिलाई। फर्ग्यूसन ने धवन को अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से केकेआर के गेंदबाजों ने वापसी की। नरेन ने श्रेयस अय्यर (1) को क्लीन बोल्ड करके दिल्ली को दूसरा झटका दिया।
स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। फर्ग्यूसन ने स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया। यहां से केकेआर के गेंदबाज पूरी तरह हावी हो गए। शिमरोन हेटमायर (4), ललित यादव (0) और अक्षर पटेल (0) जल्दी-जल्दी आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन (9) ने पंत के साथ मिलकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। अश्विन को साउथी ने आखिरी ओवर में राणा के हाथों झिलवाया। फिर ऋषभ पंत (39) और आवेश खान (5) रनआउट हुए। केकेआर की तरफ से लोकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए। टिम साउथी ने एक विकेट लिया।
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने मंगलवार को आईपीएल 2021 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। केकेआर ने आज के मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक बदलाव किया है। केकेआर ने आंद्रे रसेल की जगह टिम साउथी और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह संदीप वॉरियर को शामिल किया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह स्टीव स्मिथ को शामिल किया है।
बता दें कि पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली यूएई में खेले जा रहे दूसरे चरण में जीत के रथ पर सवार है। उसने अभी तक दोनों मैच अपने नाम किए है। दिल्ली अब तीसरे मुकाबलो की जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने की फिराक में होगी। डीसी 10 मैचों में 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, कोलकाता दूसरे चरण में शुरुआती दो मैचों में जीत का स्वाद चखा पर तीसरे मुकाबले में शिकस्त झेलनी पडी। केकेआर 10 मैचों में 8 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है।
IPL 2021, KKR vs DC Live: बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3 पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर भी देख सकते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारियां और लाइव ब्लॉग आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग XI
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, टिम साउथी, लोकी फर्ग्यूसन, संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI
स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्जे और आवेश खान।
नितिश राणा ने एनरिच नॉर्जे की गेंद पर थर्डमैन की दिशा में चौका जमाकर केकेआर की जीत पर मुहर लगाई। केकेआर ने दिल्ली का विजयी रथ रोका और टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत की।
आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 18वां ओवर किया। 18 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन हो गया है। नितिश राणा 32* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।