मुंबई इंडियंस (एमआई) को आईपीएल 2022 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 12 रन से मात दी। इसी के साथ पिछला मैच गंवाने वाली पंजाब जीत की पटरी पर लौट आई है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीएएस) में खेले गए मैच में पंजाब ने 199 स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में एमआई 9 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही जुटा सकी। मुंबई के लिए सर्वाधिक रन युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए। उन्होंने 25 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 49 रन की पारी खेली।
ईशान किशन का बल्ला रहा खामोश
लक्ष्य का पीछा करते हुए मंबई ने सधा हुआ आगाज किया और पहले विकेट के लिए 31 रन जुटाए। रोहित शर्मा (17 गेंदों में 28) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन ईशान किशन (3) का बल्ला खामोश रहा। वहीं, ब्रेविस ने तिलक वर्मा (20 गेंदों में 36) के साथ 84 रन की साझेदारी कर मुंबई को सैकड़े के पार पहुंचाया। हालांकि, तिलक के 13वें और कीरोन पोलार्ड (12) के 17वें ओवर में रन आउट होने के बाद एमआई की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई।
सूर्यकुमार के जाते ही उम्मीदें खत्म
मुंबई की रही सही उम्मीदें सूर्यकुमार यादव (30 गेंदों में 43) के 19वें ओवर में आउट होने के बाद खत्म हो गईं। वहीं, एमआई को अंतिम ओवर में जयदेव उनादकट (12), जसप्रीत बुमराह (0) और टायमल मिल्स (0) के तौर पर तीन झटके लगे। पंजाब ने के लिए ओडियन स्मिथ ने सबसे ज्यादा चार शिकार किए। कगिसो रबाडा ने दो और वैभव अरोड़ा ने एक विकेट झटका।
ऐसा रहा पंजाब किंग्स की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 198 रन बनाए। मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। यह साझेदारी 10वें ओवर में मयंक के आउट होने के बाद टूटी, जिन्होंने 32 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 52 रन की पारी खेली। वहीं, जॉनी बेयरस्टो (12) और लियाम लिविंगस्टोन (1) क्रमश: 14वें और 15वें ओवर में पवेलियन लौटे। धवन ने 17वें ओवर में अपना विकेट गंयाया। उन्होंने 50 गेंदों में 70 रन बनाए। धवन ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
जितेश-शाहरुख ने की ताबड़तोड़ साझेदारी
इसके बाद जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ अंदाज में पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े। शाहरुख ने अंतिम ओवर में आउट होने से पहले 6 गेंदों में 2 छक्कों की बदौलत 15 रन बनाए। वहीं, जितेश 15 गेंदों में 30 रन जुटाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 2 चौके और 2 सिक्स जमाए। ओडियन स्मिथ 1 रन नाबाद रहे। मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज बेसिल थंपी ने 2 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और स्पिनर मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट, बासिल थंपी।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
पंजाब ने मुंबई को 12 रन से हरा दिया है। 20वां ओवर ओडियन स्मिथ ने किया, जिसमें उन्होंने 9 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। जयदवेन उनादकट (12) तीसरी, जसप्रीत बुमराह (0) चौथी और टायमल मिल्स (0) अंतिम गेंद पर आउट हुए।
MI vs PBKS Live Score: मुंबई इंडियंस 186/9 (20 ओवर)
रबाडा ने 19वें ओवर में मुंबई को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने चौथी गेंद पर सूर्यकुमार को अपना शिकार बनाया। सूर्यकुमार बड़ा शॉट जमाने चाहते थे लेकिन गेंद का बल्ले से सही से संपर्क नहीं हुआ और ओडियम को कैच थमा बैठे। उन्होंने 30 गेंदों में 43 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 1 चौका और 4 छक्के जमाए।
MI vs PBKS Live Score: मुंबई इंडियंस 177/6 (19 ओवर)