लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IPL
  • rcb vs pbks live royal challengers bangalore vs punjab kings ball by ball commentary virat kohli kl rahul
Live Blog

RCB vs PBKS, Match Report: पंजाब के सामने बौनी साबित हुई 'विराट सेना', राहुल-बरार रहे किंग्‍स की जीत के हीरो

Updated Apr 30, 2021 | 11:12 PM IST

Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings, IPL 2021: पंजाब किंग्‍स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रन से मात दी। जाब की 7 मैचों में तीसरी जीत रही जबकि आरसीबी की सात मैचों में दूसरी हार।

Loading ...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्‍स, नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम

केएल राहुल (91*) और हरप्रीत बरार (25* और तीन विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्‍स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रन से मात दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बना सकी। पंजाब की 7 मैचों में तीसरी जीत रही जबकि आरसीबी की सात मैचों में दूसरी हार।

आरसीबी की पारी का हाल

180 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत राइली मेरेडिथ ने बिगाड़ी। पारी के तीसरे ओवर में मेरेडिथ ने देवदत्‍त पडिक्‍कल (7) को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। यहां से कप्‍तान विराट कोहली (35) और रजत पाटीदार (31) ने 43 रन की साझेदारी की, लेकिन इस दौरान रनगति काफी धीमी रही। यहां पर पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार ने अपना जादू बिखेरा और आरसीबी को मैच से बाहर कर दिया।

बरार ने सबसे पहले आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर बरार ने कोहली को क्‍लीन बोल्‍ड किया। फिर अगली ही गेंद पर उन्‍होंने ग्‍लेन मैक्‍सवेल का ऑफ स्‍टंप उड़ा दिया। अपने अगले ओवर में हरप्रीत बरार ने एबी डिविलियर्स (3) को एक्‍स्‍ट्रा कवर्स में कप्‍तान राहुल के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को करारा झटका दिया। 

इसके बाद क्रिस जॉर्डन ने संघर्षरत रजत पाटीदार (31) को लांग ऑन पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को पांचवां झटका दिया। इसके बाद रवि बिश्‍नोई ने शाहबाज अहमद (8) को डीप मिडविकेट में हरप्रीत बरार के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को छठी सफलता दिलाई। अगली गेंद पर बिश्‍नोई ने डेनियल सेम्‍स (3) को क्‍लीन बोल्‍ड किया।

इसके बाद आखिरी ओवर में रवि बिश्‍नोई ने लांग ऑफ पर हर्षल पटेल (31) का शानदार कैच लपका। यह विकेट शमी के खाते में आया। पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट झटके। रवि बिश्‍नोई को दो विकेट मिले। राइली मेरेडिथ, मोहम्‍मद शमी और क्रिस जॉर्डन के खाते में एक-एक विकेट आया।

पंजाब की पारी का हाल

केएल राहुल (91*) की पारी की बदौलत पंजाब किंग्‍स ने आरसीबी के सामने 180 रन का लक्ष्‍य रखा। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही और ओपनर प्रभसिमरन सिंह (7) को जेमिसन ने शॉर्ट कवर्स में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। यहां से क्रिस गेल (46) ने केएल राहुल के साथ तेजी से पारी आगे बढ़ाई और दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। इस बीच जेमिसन के ओवर में गेल ने पांच चौके जड़े। डेनियल सेम्‍स ने गेल को अर्धशतक बनाने से रोका और विकेटकीपर डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को तगड़ा झटका दिया। गेल ने 24 गेंदों में 6 चौके और दो छक्‍के की मदद से 46 रन बनाए।

इसके बाद राहुल को अच्‍छा साथ नहीं मिला क्‍योंकि निकोलस पूरन (0), दीपक हूडा और शाहरुख खान (0) जल्‍दी-जल्‍दी आउट हुए। फिर हरप्रीत बरार (25*) ने कप्‍तान का साथ निभाया। दोनों ने छठें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके पंजाब को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया। राहुल ने कप्‍तानी पारी खेली और 57 गेंदों में 7 चौके व पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 91 रन बनाए। वहीं हरप्रीत बरार ने 17 गेंदों में एक चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से काइल जेमीसन को दो जबकि युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद और डेनियल सेम्‍स को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली ने शुक्रवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आज के मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। वहीं पंजाब किंग्‍स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। आरसीबी ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को शामिल किया है। वहीं पंजाब ने मयंक अग्रवाल, मोइसेस हेनरिक्‍स और अर्शदीप सिंह की जगह प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार और राइली मेरेडिथ को मौका दिया है।

दोनों टीमें:

पंजाब किंग्‍स - केएल राहुल (कप्‍तान और विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍मद शमी, राइली मेरेडिथ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्‍त पडिक्‍कल, रजत पाटीदार, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, काइल जेमिसन, डेनियल सेम्‍स, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

Apr 30, 2021  |  11:07 PM (IST)
पंजाब किंग्‍स 34 रन से जीता, 20 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जेमीसन ने मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। अगली गेंद पर जेमीसन ने गेंदबाज को चोटिल कर दिया। जेमीसन ने मेरेडिथ की दिशा में शॉट खेला और गेंद सीधे मेरेडिथ के दाएं पैर के घुटने में लगी। फिर उनका ओवर मोहम्‍मद शमी ने पूरा किया। चौथी गेंद पर रवि बिश्‍नोई ने हर्षल पटेल (31) का शानदार कैच लपका। 20 ओवर में आरसीबी का स्‍कोर 8 विकेट खोकर 145 रन रहा। काइल जेमीसन 16* और मोहम्‍मद सिराज 0* रन बनाकर डगआउट लौटे। 

Apr 30, 2021  |  11:00 PM (IST)
19 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

19 ओवर के बाद आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। हर्षल पटेल 27* और काइल जेमीसन 8* रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Apr 30, 2021  |  10:54 PM (IST)
18 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

18 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 117/7। हर्षल पटेल 12* और काइल जेमीसन 7* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  10:49 PM (IST)
17 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

17 ओवर के बाद आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। काइल जेमीसन 3* और हर्षल पटेल 2* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  10:44 PM (IST)
16 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

रवि बिश्‍नोई ने चौथी गेंद पर शाहबाज अहमद (8) को डीप मिडविकेट में हरप्रीत बरार के हाथों कैच आउट कराया। फिर बिश्‍नोई ने डेनियल सेम्‍स (3) को अपना दूसरा शिकार बनाया। लेग स्पिनर ने सेम्‍स को क्‍लीन बोल्‍ड किया। 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 7 विकेट खोकर 96 रन हो गया है। काइल जेमीसन 0* और हर्षल पटेल 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  10:30 PM (IST)
14 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

रजत पाटीदार ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले। 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 4 विकेट खोकर 84 रन हो गया है। रजत पाटीदार 30* और शाहबाज अहमद 2* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  10:26 PM (IST)
बरार का शानदार गेंदबाजी स्‍पेल, 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

हरप्रीत बरार ने अपने स्‍पेल के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्‍स को दिन की तीसरी सबसे बड़ी सफलता दिलाई। उन्‍होंने एबी डिविलियर्स (3) को एक्‍स्‍ट्रा कवर्स में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बरार ने 4 ओवर में एक मेडन सहित 19 रन देकर तीन विकेट झटके। 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 71/4। रजत पाटीदार 18* और शाहबाज अहमद 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  10:22 PM (IST)
12 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

पंजाब ने मैच पर पकड़ बना ली है। 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 3 विकेट पर 69 रन हो गया है। रजत पाटीदार 17* और एबी डिविलियर्स 3* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  10:19 PM (IST)
हरप्रीत सिंह का घातक ओवर, दो विकेट और मेडन, 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

हरप्रीत बरार ने आरसीबी को तगड़ा झटका दिया। उन्‍होंने ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (35) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। बरार की गेंद पर कोहली आगे बढ़कर शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद और बल्‍ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और आरसीबी के कप्‍तान बोल्‍ड हो गए। हरप्रीत बरार का पहला आईपीएल विकेट, ड्रीम डेब्‍यू। अगली ही गेंद पर बरार ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। हैट्रिक पर पहुंचे हरप्रीत बरार। हरप्रीत बरार ने मेडन ओवर किया। 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 3 विकेट पर 62 रन। रजत पाटीदार 15* और एबी डिविलियर्स 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  10:15 PM (IST)
10 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

180 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही आरसीबी की स्थिति मजबूत नहीं है। 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 1 विकेट पर 62 रन हो गया है। विराट कोहली 35* और रजत पाटीदार 15* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  10:02 PM (IST)
8 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

8 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 1 विकेट पर 50 रन हो गया है। कप्‍तान विराट कोहली 28* और रजत पाटीदार 12* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  09:58 PM (IST)
7 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

इस ओवर में 10 रन आए। 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 1 विकेट पर 46 रन हो गया है। विराट कोहली 26* और रजत पाटीदार 11* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  09:56 PM (IST)
पावरप्‍ले समाप्‍त, 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

पावरप्‍ले समाप्‍त हो गया है और आरसीबी इसका भरपूर फायदा नहीं उठा पाया। 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 1 विकेट पर 36 रन। विराट कोहली 17* और रजत पाटीदार 10* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  09:55 PM (IST)
5 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

5 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 1 विकेट पर 32 रन। विराट कोहली 15* और रजत पाटीदार 9* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  09:46 PM (IST)
4 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

4 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर एक विकेट पर 25 रन हो गया है। विराट कोहली 14* और रजत पाटीदार 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Apr 30, 2021  |  09:35 PM (IST)
2 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

आरसीबी ने सकारात्‍मक शुरूआत की है। 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन हो गया है। कप्‍तान विराट कोहली 11* और देवदत्‍त पडिक्‍कल 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 30, 2021  |  09:30 PM (IST)
1 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

आरसीबी की टीम 180 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी है। 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन हो गया है। विराट कोहली 6* और देवदत्‍त पडिक्‍कल 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Chandrayaan 3