लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IPL
  • royal challengers bangalore vs kolkata knight riders live score ball by ball commentary virat kohli eoin morga
Live Blog

RCB vs KKR, Match Report: आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक, टेबल टॉपर बनी

Updated Apr 18, 2021 | 07:18 PM IST

Royal Challengers Bangalore (RCB) vs Kolkata Knight Riders (KKR): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2021 के 10वें मैच में 38 रन से मात दी। आरसीबी की मौजूदा आईपीएल में यह लगातार तीसरी जीत है।

Loading ...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स

ग्‍लेन मैक्‍सवेल (78) और एबी डिविलियर्स (76*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल 2021 के 10वें मैच में 38 रन से मात दी। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की मौजूदा आईपीएल में यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने मुंबई और हैदराबाद को मात दी थी। 

चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।

केकेआर की पारी का हाल

205 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केकेआर को तेज शुरूआत के बाद जोरदार झटका लगा। काइल जेमीसन ने शुभमन गिल को मिड ऑन पर डान क्रिस्श्चियन के हाथों कैच आउट कराया। फिर राहुल त्रिपाठी (25) और नितिश राणा (18) ने केकेआर का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचाया। वॉशिंगटन सुंदर ने त्रिपाठी को सिराज के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। चहल ने फिर केकेआर को जोरदार झटके दिए। उन्‍होंने पहले नितिश राणा को डीप मिडविकेट में देवदत्‍त पडिक्‍कल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्‍होंने दिनेश कार्तिक (2) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। 

फिर हर्षल पटेल ने इयोन मोर्गन (29) को आउट करके केकेआर के जख्‍मों पर नमक छिड़कने का काम किया। यहां से आंद्रे रसेल ने कुछ अच्‍छे शॉट्स जमाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्‍हें साथ नहीं मिला। काइल जेमीसन ने शाकिब अल हसन (26) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। जेमीसन ने फिर पैट कमिंस (6) को विकेटकीपर डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया। आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने आंद्रे रसेल (31) को क्‍लीन बोल्‍ड करके केकेआर की उम्‍मीदें खत्‍म कर दी। आरसीबी की तरफ से काइल जेमीसन ने तीन जबकि युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर के खाते में एक विकेट आया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी का हाल

इससे पहले ग्‍लेन मैक्‍सवेल (78) और एबी डिविलियर्स (76*) की तूफानी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए।  आरसीबी की शुरूआत खराब रही। कप्‍तान विराट कोहली (5) और रजत पाटीदार (1) को वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में आउट कर दिया। राहुल त्रिपाठी ने कोहली का डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। इसके बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल (78) और देवदत्‍त पडिक्‍कल (25) ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। प्रसिद्ध कृष्‍णा ने पडिक्‍कल को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने तूफानी पारी जारी रखी और 28 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। उन्‍होंने एबी डिविलियर्स (76*) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। कमिंस ने मैक्‍सवेल को हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 49 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 78 रन बनाए। इसके बाद एबी डिविलियर्स शो देखने को मिला। डिविलियर्स ने केवल 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और उन्‍होंने टीम को 200 पार लगाया।  केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने दो जबकि पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्‍णा को एक-एक सफलता मिली।

Apr 18, 2021  |  07:13 PM (IST)
आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक

आरसीबी ने केकेआर को 38 रन से हरा दिया है। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही आरसीबी आईपीएल 2021 की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है।

Apr 18, 2021  |  07:05 PM (IST)
जेमीसन ने एक ओवर में दो विकेट झटके

काइल जेमीसन का सफल ओवर, दो बल्‍लेबाजों को किया आउट। काइल जेमीसन ने शाकिब अल हसन (26) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। जेमीसन ने फिर पैट कमिंस (6) को विकेटकीपर डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया।

Apr 18, 2021  |  06:55 PM (IST)
17 ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर

17 ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर 146/5। आंद्रे रसेल 23* और शाकिब अल हसन 25* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। केकेआर को जीत के लिए 18 गेंदों में 59 रन की जरूरत।

Apr 18, 2021  |  06:54 PM (IST)
आंद्रे रसेल का तूफानी अंदाज

आंद्रे रसेल ने युजवेंद्र चहल द्वारा किए पारी के 17वें ओवर में अपना दमखम दिखाया और 20 रन बटोरे। रसेल ने पहली गेंद पर छक्‍का जमाया जबकि अगली तीन गेंदों पर लगातार चौके जड़े। पांचवीं गेंद पर रसेल ने एक रन लिया। 

Apr 18, 2021  |  06:44 PM (IST)
15 ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर

205 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा कर रही कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 22* और आंद्रे रसेल 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। हर्षल पटेल ने केकेआर के कप्‍तान इयोन मोर्गन (29) को आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।

Apr 18, 2021  |  06:21 PM (IST)
दिनेश कार्तिक भी आउट

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मुश्किलो से घिरी हुई है। युजवेंद्र चहल ने दिनेश कार्तिक को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई है। कार्तिक 2 रन बनाकर आउट हुए।

Apr 18, 2021  |  06:09 PM (IST)
नितिश राणा 18 रन बनाकर आउट, मुश्किल में केकेआर

युजवेंद्र चहल ने पारी के सातवें ओवर में केकेआर के ओपनर नितिश राणा (18) को डीप मिडविकेट में पडिक्‍कल के हाथों कैच आउट कराया। 7 ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 67 रन। इयोन मोर्गन 2* और दिनेश कार्तिक 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 18, 2021  |  06:01 PM (IST)
राहुल त्रिपाठी 25 रन बनाकर आउट, केकेआर को लगा दूसरा झटका

पावरप्‍ले की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी 25 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर त्रिपाठी ने बड़ा शॉट खेला और शॉर्ट स्‍क्‍वायर लेग पर मोहम्‍मद सिराज ने अच्‍छा कैच लपका। 6 ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर 2 विकेट खोकर 57 रन। नितिश राणा 10* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 18, 2021  |  05:54 PM (IST)
त्रिपाठी के आक्रामक तेवर

राहुल त्रिपाठी ने आक्रामक तेवर अपनाए हैं। 5 ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर 1 विकेट पर 45 रन। राहुल त्रिपाठी 20* और नितिश राणा 3* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 18, 2021  |  05:41 PM (IST)
21 रन बनाकर शुभमन गिल आउट

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 205 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए तेज शुरूआत की, लेकिन शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए। काइल जेमीसन की गेंद पर मिड ऑन में डान क्रिस्श्चियन ने उनका शानदार कैच लपका। 2 ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर 1 विकेट पर 27 रन। नितिश राणा 1* और राहुल त्रिपाठी 4* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 18, 2021  |  05:18 PM (IST)
केकेआर को मिला 205 रन का लक्ष्‍य

एबी डिविलियर्स (76*) की तूफानी पारी की बदौलत आरसीबी ने केकेआर के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्‍य रखा है। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। डिविलियर्स ने 34 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 76* रन बनाए। 

Apr 18, 2021  |  05:09 PM (IST)
एबी डिविलियर्स का अर्धशतक

एबी डिविलियर्स ने 27 गेंदों में 6 चौके और दो छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक जमाया। एबीडी ने छक्‍का जड़कर अपना पचासा पूरा किया। 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 4 विकेट पर 183 रन। एबी डिविलियर्स 56* और काइल जेमीसन 11* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 18, 2021  |  05:02 PM (IST)
ग्‍लेन मैक्‍सवेल 78 रन बनाकर आउट

पैट कमिंस ने केकेआर को बड़ी सफलता दिलाई। उन्‍होंने पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर  मैक्‍सवेल को शॉर्ट फाइन लेग पर हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया। मैक्‍सवेल ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्‍के की मदद से 78 रन बनाए।

Apr 18, 2021  |  04:55 PM (IST)
एबीडी-मैक्‍सवेल का कहर, 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

एबी डिविलियर्स 31* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 77* क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों के बीच अब तक 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। 16वें ओवर में बल्‍लेबाजों ने 11 रन चुराए। 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 145/3।

Apr 18, 2021  |  04:46 PM (IST)
14 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

14 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 3 विकेट पर 117 रन। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 68* और एबी डिविलियर्स 12* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 18, 2021  |  04:17 PM (IST)
मैक्‍सवेल का अर्धशतक, 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर

आरसीबी ने 9 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 50* और देवदत्‍त पडिक्‍कल 18* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच 69 रन की साझेदारी हो चुकी है। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 28 गेंदों में 6 चौके और दो छक्‍के की मदद से 50 रन पूरे किए। मौजूदा आईपीएल में मैक्‍सवेल ने दूसरा अर्धशतक जड़ा।

Apr 18, 2021  |  04:08 PM (IST)
50 रन के पार आरसीबी

ग्‍लेन मैक्‍सवेल और देवदत्‍त पडिक्‍कल क्रीज पर जम चुके हैं और तेजी से स्‍कोरबोर्ड आगे बढ़ा रहे हैं। 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 2 विकेट पर 53 रन। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 30* और देवदत्‍त पडिक्‍कल 14* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Chandrayaan 3