इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) जीत की पटरी पर लौट आई है। राजस्थान ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ तीन रन से रोमांचक जीत दर्ज की। राजस्थान ने 165 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट खोने के बाद 162 रन ही जुटा सकी। लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 11 रन ही बना सकी। यह एलएसजी की पांच मैचों में दूसरी हार है। वहीं, आरआर ने चार मैचों में तीसरी बार विजयी परचम फहराया है।
लखनऊ ने बेहद निराशाजनक आगाज किया
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने बेहद निराशाजनक आगाज किया और पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए। केएल राहुल और कृष्णप्पा गौतम बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद जेसन होल्डर (3) चौथे ओवर में पवेलियन लौटे। क्विंटन डिकॉक (32 गेंदों में 39) और दीपक हुड्डा (24 गेंदों में 25) ने चौथे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप कर लखनऊ की परी को कुछ देर संभाला। लेकिन हुड्डा के 10वें ओवर में आउट होते ही टीम फिर लड़खड़ा गई। आयुष बदोनी (7) ने 12वें ओवर में सस्ते में अपना विकेट दे दिया।
डिकॉक-क्रुणाल के आउट होने से तगड़ा झटका
डिकॉक और क्रुणाल पांड्या (15 गेंदों में 22) के 15वें ओवर में आउट होने से लखनऊ को तगड़ा झटका लगा। दुष्मंथा चमीरा ने 13 रन का योगदान दिया। 126 के स्कोर पर आठ विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और आवेश खान ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने नौवें विकेट लिए 36 रन की अटूट साझेदारी की पर जीत की नैया पार नहीं लगा पाए। स्टोइनिस ने 17 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों के जरिए नाबाद 38 रन बनाए। आवेश ने 2 गेंदों में नाबाद 7 रन जोड़े। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार, ट्रेंट बोल्ट ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट लिया।
ऐसा रहा राजस्थान की पारी का हाल
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन जुटाए। राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। बटलर को छठे ओवर में आवेश खान ने बोल्ड किया। उन्होंने 11 गेंदों में 13 रन बनाए। वहीं, राजस्थान का दूसरा विकेट कप्तान संजू सैमसन के तौर पर गिरा। वह 12 गेंदों में 13 रन जुटाकर नौवें ओवर में जेसन होल्डर का शिकार बने। इसके बाद कृष्णप्पा गौतम ने राजस्थान को 10वें ओवर में दो झटके दिए। उन्होंने पडिक्कल को होल्डर के हाथों लपकवाया और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को एलबीडब्ल्यू किया। पडिक्कल ने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली। ड्यूसेन ने महज रन बनाए।
हेटमायर ने शानदार अर्धशतक जड़ा
राजस्थान की टीम 67 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर जूझ रही थी, जिसके बाद शिमरोन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने डटकर लखनऊ के गेंदबाजों का सामना किया। हेटमायर और अश्विन ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन की मजबूत साझेदारी की। अश्विन 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। ऐसे में रियान पराग (4 गेंदों में 8) बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्हें 20वें ओवर में होल्डर ने अपना शिकार बनाया। वहीं, हेटमायर 36 गेंदों में 1 चौके और 6 सिक्स की बदौलत 59 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेंट बोल्ट ने एक गेंद में 2 रन बनाए
लखनऊ ने जीता टॉस, किया पहले गेंदबाजी का फैसला
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ और राजस्थान दोनों टीमें दो-दो बदलाव के साथ मुकाबले में उतरीं। राजस्थान ने कुलदीप सेन को नवदीप सैनी की जगह और यशस्वी जायसवाल की जगह रॉसी वॉनडर दुसें को मौका दिया। लखनऊ ने एविन लुइस और एंड्रर्यू टाई की जगह मार्कस स्टोइनिस और दुष्मंथा चमीरा को एकादश में शामिल किया।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
जोस बटलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर) मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हरा दिया है। कुलदीप सेन द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में लखनऊ ने 11 रन बनाए। आवेश ने पहली गेंद पर एक रन लिया जबकि पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने चौका और अंतिम गेंद पर सिक्स उड़ाया। स्टोइनिस 38 और आवेश 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 162/8 (20 ओवर)
लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत है। कृष्णा द्वारा किए गए 19वें ओवर में 19 रन आए। स्टोइनिस ने दो छक्के और एक चौका लगाया। स्टोइनिस 28 और आवेश 6 रन बनाकर टिके हैं।
RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 151/8 (19 ओवर)