लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IPL
  • RR vs LSG Live Score TATA IPL 2022 Live Cricket Score Online Today Match Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants SCORECARD
Live Blog

RR vs LSG Highlights: राजस्थान रॉयल्स को मिली रोमांचक जीत, मुंह ताकती रह गई लखनऊ सुपर जायंट्स

Updated Apr 11, 2022 | 04:18 PM IST

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी।

Loading ...
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Highlights

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) जीत की पटरी पर लौट आई है। राजस्थान ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ तीन रन से रोमांचक जीत दर्ज की। राजस्थान ने 165 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट खोने के बाद 162 रन ही जुटा सकी। लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 11 रन ही बना सकी। यह एलएसजी की पांच मैचों में दूसरी हार है। वहीं, आरआर ने चार मैचों में तीसरी बार विजयी परचम फहराया है।

लखनऊ ने बेहद निराशाजनक आगाज किया

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने बेहद निराशाजनक आगाज किया और पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए। केएल राहुल और कृष्णप्पा गौतम बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद जेसन होल्डर (3) चौथे ओवर में पवेलियन लौटे। क्विंटन डिकॉक (32 गेंदों में 39) और दीपक हुड्डा (24 गेंदों में 25) ने चौथे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप कर लखनऊ की परी को कुछ देर संभाला। लेकिन हुड्डा के 10वें ओवर में आउट होते ही टीम फिर लड़खड़ा गई। आयुष बदोनी (7) ने 12वें ओवर में सस्ते में अपना विकेट दे दिया।

डिकॉक-क्रुणाल के आउट होने से तगड़ा झटका

डिकॉक और क्रुणाल पांड्या (15 गेंदों में 22) के 15वें ओवर में आउट होने से लखनऊ को तगड़ा झटका लगा। दुष्मंथा चमीरा ने 13 रन का योगदान दिया। 126 के स्कोर पर आठ विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और आवेश खान ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने नौवें विकेट लिए 36 रन की अटूट साझेदारी की पर जीत की नैया पार नहीं लगा पाए। स्टोइनिस ने 17 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों के जरिए नाबाद 38 रन बनाए। आवेश ने 2 गेंदों में नाबाद 7 रन जोड़े। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार, ट्रेंट बोल्ट ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट लिया।

ऐसा रहा राजस्थान की पारी का हाल

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन जुटाए। राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। बटलर को छठे ओवर में आवेश खान ने बोल्ड किया। उन्होंने 11 गेंदों में 13 रन बनाए। वहीं, राजस्थान का दूसरा विकेट कप्तान संजू सैमसन के तौर पर गिरा। वह 12 गेंदों में 13 रन जुटाकर नौवें ओवर में जेसन होल्डर का शिकार बने। इसके बाद कृष्णप्पा गौतम ने राजस्थान को 10वें ओवर में दो झटके दिए। उन्होंने पडिक्कल को होल्डर के हाथों लपकवाया और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को एलबीडब्ल्यू किया। पडिक्कल ने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली। ड्यूसेन ने महज रन बनाए। 

हेटमायर ने शानदार अर्धशतक जड़ा

राजस्थान की टीम 67 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर जूझ रही थी, जिसके बाद शिमरोन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने डटकर लखनऊ के गेंदबाजों का सामना किया। हेटमायर और अश्विन ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन की मजबूत साझेदारी की। अश्विन 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। ऐसे में रियान पराग (4 गेंदों में 8) बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्हें 20वें ओवर में होल्डर ने अपना शिकार बनाया। वहीं, हेटमायर 36 गेंदों में 1 चौके और 6 सिक्स की बदौलत 59 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेंट बोल्ट ने एक गेंद में 2 रन बनाए

लखनऊ ने जीता टॉस, किया पहले गेंदबाजी का फैसला

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ और राजस्थान दोनों टीमें दो-दो बदलाव के साथ मुकाबले में उतरीं। राजस्थान ने कुलदीप सेन को नवदीप सैनी की जगह और यशस्वी जायसवाल की जगह रॉसी वॉनडर दुसें को मौका दिया। लखनऊ ने एविन लुइस और एंड्रर्यू टाई की जगह मार्कस स्टोइनिस और दुष्मंथा चमीरा को एकादश में शामिल किया। 

राजस्‍थान रॉयल्‍स की प्‍लेइंग 11 

जोस बटलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्‍लेइंग 11 

केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर) मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

Apr 10, 2022  |  11:45 PM (IST)
राजस्थान ने 3 रन से जीता मुकाबला

राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हरा दिया है। कुलदीप सेन द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में लखनऊ ने 11 रन बनाए। आवेश ने पहली गेंद पर एक रन लिया जबकि पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने चौका और अंतिम गेंद पर सिक्स उड़ाया। स्टोइनिस 38 और आवेश 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 162/8 (20 ओवर)

Apr 10, 2022  |  11:29 PM (IST)
लखनऊ को आखिरी ओवर में चाहिए 15 रन

लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत है। कृष्णा द्वारा किए गए 19वें ओवर में 19 रन आए। स्टोइनिस ने दो छक्के और एक चौका लगाया। स्टोइनिस 28 और आवेश 6 रन बनाकर टिके हैं।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 151/8 (19 ओवर)

Apr 10, 2022  |  11:19 PM (IST)
चहल ने चटकाया चमीरा का विकेट

चहल ने राजस्थान को आठवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चमीरा को एलबीडब्ल्यू किया। चमीरा ने 7 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 13 रन बनाए। लखनऊ को अब दो ओवर में 34 रन चाहिए। स्टोइनिस 10 और आवेश खान 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 132/8 (18 ओवर)

Apr 10, 2022  |  11:11 PM (IST)
18 गेंदों में 49 रन की जरूरत

अब सिर्फ तीन ओवर का खेल बाकी रह गया है और लखनऊ को जीत के लिए 49 रन की जरूरत है। 17वें ओवर में लखनऊ ने 11 रन जुटाए, जिसमें दुष्मंथा चमीर ने एक चौका लगाया। चमीरा 13 और स्टोइनिस 3 के निजी स्कोर पर हैं।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 117/7 (17 ओवर)

Apr 10, 2022  |  11:04 PM (IST)
चहल ने डिकॉक और क्रुणाल का शिकार किया

 चहल ने 16वें ओवर में लखनऊ को दो झटके दिए। चहल ने तीसरी गेंद पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे ओपनर क्विंटन डिकॉक का शिकार किया। डिकॉक ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जमाने के प्रयास में पराग को कैच दे दिया। वह अर्धशतक से चूक गए और 39 रन बना पाए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करने के बाद 2 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या बोल्ड हो गए। वह फुलर गेंद को स्वीप करने के चलते विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौकों की बदौलत 22 रन की पारी खेली।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 106/7 (16 ओवर)

Apr 10, 2022  |  10:49 PM (IST)
36 गेंदों में 79 रन की दरकार

लखनऊ को जीत के लिए 36 गेंदों में 79 रन की दरकार है। 14वें ओवर में लखनऊ ने सात रन जोड़े। डिकॉक 37 और क्रुणाल 10 के निजी स्कोर पर हैं।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 87/5 (14 ओवर)

Apr 10, 2022  |  10:48 PM (IST)
बल्लेबाजी के लिए आए क्रुणाल पांड्या

बदोनी के जाने के बाद क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। फिलहाल क्रुणाल 4 और डिकॉक 36 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। 13वें ओवर में अश्विन ने 6 रन दिए।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 80/5 (13 ओवर)

Apr 10, 2022  |  10:39 PM (IST)
बदोनी को चहल ने भेजा पवेलियन

युजवेंद्र चहल ने राजस्थान को पांचवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर आयुष बदोनी को पवेलियन भेजा। बदोनी लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश में थे और रियान पराग के हाथों लपके गए। उन्होंने 7 गेंदों में 5 रन बनाए।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 74/5 (12 ओवर)

Apr 10, 2022  |  10:34 PM (IST)
अश्विन ने फिर प्रभावी ओवर डाला

अश्विन लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 11वें ओवर में भी अपना प्रभाव छोड़ा, जिसमें 4 रन आए। डिकॉक और बदोनी ने दो-दो रन जुटाए।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 65/4 (11 ओवर)

Apr 10, 2022  |  10:28 PM (IST)
कुलदीप सेन ने हुड्डा को किया बोल्ड

लखनऊ को चौथा झटका दीपक हुड्डा के तौर पर लगा है। हुड्डा ने 24 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 25 रन की पारी खेली। उन्हें कुलदीप सेन ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। वह बड़ा शॉट लगाने की फिराक में थे पर गति से चूक गए। वहीं, डिकॉक 24 और आयुष बदोनी 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 61/4 (10 ओवर)

Apr 10, 2022  |  10:19 PM (IST)
पचासे के करीब पहुंची लखनऊ

तीन विकेट जल्द गिरने के बाद डिकॉक और हुड्डा ने मोर्चा संभाल रखा है और लखनऊ की टीम पचासे के करीब पहुंच गई है। डिकॉक 15 और हुड्डा 22 रन बनाकर टिके हैं।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 47/3 (8 ओवर)

Apr 10, 2022  |  10:06 PM (IST)
अश्विन ने किफायती ओवर फेंका

दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने छठे ओवर में किफायती गेंदबाजी की और 5 रन दिए। हुड्डा ने तीन और डिकॉक ने 2 रन बनाए। 

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 31/3 (6 ओवर)

Apr 10, 2022  |  10:02 PM (IST)
पांच ओवर का खेल समाप्त

पांच ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, जिसके बाद लखनऊ 25 के पार पहुंच गई है। डिकॉक 4 और दीपक हुड्डा 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर हे हैं।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 26/3 (5 ओवर)

Apr 10, 2022  |  09:57 PM (IST)
जेसन होल्डर का बल्ला नहीं चला

लखनऊ का तीसरा विकेट ऑलराउंडर जेसन होल्डर के तौर पर गिरा है। मुश्किल वक्त में होल्डर का बल्ला नहीं चला और वह 14 गेंदों में 8 रन ही बना सके। उन्होंने दो चौके लगाए। होल्डर को प्रसिद्ध कृष्णा ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। होल्डर पुल करने के चक्कर में मिडऑन पर अश्विन को कैच थमा बैठे।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 19/3 (4 ओवर)

Apr 10, 2022  |  09:53 PM (IST)
ट्रेंट बोल्ट ने खर्च किए सात रन

ट्रेंट बोल्ट ने तीसरे ओवर में सात रन खर्च किए, जिसमें होल्ड के बल्ले से एक चौका भी निकला। दरअसल,होल्डर पुल करने की कोशिश में थे पर गेंद अंदरूनी किनारा से लगकर फाइन लेग की बाउंड्री के पार चली गई।

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 13/2 (3 ओवर)

Apr 10, 2022  |  09:42 PM (IST)
लखनऊ ने किया निराशाजनक आगाज

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने निराशाजनक आगाज किया और पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए। केएल राहुल और कृष्णप्पा गौतम बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। बोल्ट ने राहुल को पहली गेंद पर बोल्ड और तीसरी गेंद पर गौतम को एलबीडब्ल्यू किया। 

RR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स 5/2 (1 ओवर)

Apr 10, 2022  |  09:24 PM (IST)
राजस्थान ने लखनऊ को दिया 166 का लक्ष्य

राजस्थान ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य रखा है। 20वां ओवर होल्डर ने किया, जिसमें 16 रन आए और एक विकेट गिरा। हेटमायर ने दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा और पराग (4 गेंदों में 8) पांचवीं गेंद पर गौतम को कैच थमा बैठे। हेटमायर 36 गेंदों में 59 और ट्रेंट बोल्ट 1 गेंद में 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

RR vs LSG Live Score: राजस्थान रॉयल्स 165/6 (20 ओवर)

Chandrayaan 3