IPL 2021, MI vs PBKS Match Highlights: हार्दिक पांडया की 30 गेंद पर 40 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब किंग्स को 19 ओवर में 6 विकेट और 6 गेंद शेष रहते मात दी।
सौरभ तिवारी ने शुरुआती झटकों से उबारा
136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 16 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवाने के बाद मुंबई इंडियन्स बैकफुट पर नजर आ रही थी। इसके ऐसे नें सौरभ तिवारी ने एक बार फिर क्विंटन डिकॉक के साथ संभाला। दोनों ने टीम को 9.5 ओवर में 61 रन तक पहुंचाया लेकिन डिकॉक को शमी ने बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 27(29) की पारी खेली।
अहम साबित हुई हार्दिक-सौरभ की साझेदारी
डिकॉक् के आउट होने के बाद सौरभ तिवारी और हार्दिक पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया। तिवारी ने अपने फॉर्म को जारी रखा। 92 के स्कोर पर तिवारी 37 गेंद में 45 रन की पारी खेलकर ऐलिस की गेंद पर लपके गए।
हार्दिक-पोलार्ड ने खत्म की जीत की जिम्मेदारी
तिवारी जब आउट हुए तब मुंबई का स्कोर 15.1 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन था। तिवारी के आउट होने के बाद जीत के लिए मुंबई को 29 गेंद में 44 रन बनाने थे। लेकिन हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या ने घमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में 40 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं पोलार्ड 7 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। पांड्या ने 19वें ओवर में शमी की गेंदों पर 17 रन जड़कर मुंबई को जीत दिला दी।
पांचवें पायदान पर पहुंची मुंबई इंडियन्स
पंजाब किंग्स को मात देकर मुंबई इंडियन्स की टीम 11 मैच में पांच जीत के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। उसके 10 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट की वजह से उसकी टॉप 4 में एंट्री नहीं हो सकी है। पंजाब के खिलाफ जीत के साथ ही यूएई में उसका हार का सिलसिला थम गया है। तीन हार के बाद मुंबई को दूसरे चरण में पहली जात हासिल हुई है।
पंजाब ने बनाए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पंजाब ने महज 48 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद एडेन मार्करम(42) और दीपक हुड्डा की जोड़ी ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। अंत में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बना सकी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्याद 2-2 विकेट लिए। वहीं राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मुंबई ने जीता टॉस, दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने अपनी टीम में इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किए हैं। वहीं पंजाब किंग्स एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। मुंबई ने ईशान किशन की जगह सौरभ तिवारी और एडम मिल्ने की जगह नाथन कुल्टर नाइल को मौका दिया है। वहीं पंजाब ने चोटिल मयंक अग्रवाल की जगह मनदीप सिंह को मौका दिया है।
IPL 2021, MI vs PBKS Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
ऐसी है मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
ऐसी रही है दोनों टीमों के बीच आईपीएल में भिड़ंत
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 27 मैच खेले गए हैं जिसमें से 14 में मुंबई को और पंजाब को 13 मैच में जीत हासिल हुई है। यूएई में दोनों के बीच दो मुकाबले हुए हैं और दोनों के खाते में एक एक गए हैं। मौजूदा सीजन में भी दोनों के बीच एक मैच खेला जा चुका है उस मैच में पंजाब को जीत मिली थी।
पंजाब किंग्स को मात देकर मुंबई इंडियन्स की टीम 11 मैच में पांच जीत के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। उसके 10 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट की वजह से उसकी टॉप 4 में एंट्री नहीं हो सकी है। ऐसी है प्वाइंट्स टेबल।
पंजाब किंग्स द्वारा जीत के लिए दिए 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। किरोन पोलार्ड 15*(7) और हार्दिक पांड्या 40*(30) रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए 19वां ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका। हार्दिक पांड्या ने उनकी जमकर धुनाई की और 1 छक्का और 2 चौके सहित 17 रन हार्दिक ने जड़ दिए। आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर शमी ने मुंबई को 6 विकेट से जीत दिला दी।