लाइव टीवी

WTC में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्‍लेबाज, कोहली यहां भी नहीं नबंर-1

Updated Jun 11, 2021 | 08:00 IST |

World Test Championship: टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्‍प्‍टन में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में बल्‍लेबाजों की बड़ी भूमिका रहने वाली है।

Loading ...
1/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

आईसीसी द्वारा आयोजित विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के पहले सत्र का अंत इस महीने होने वाला है। भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची हैं, जिनके बीच 18 जून से साउथैम्‍प्‍टन में निर्णायक जंग शुरू होगी। भारतीय टीम आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम के रूप में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेलने उतरेगी। वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम नंबर-2 पर काबिज है। चलिए आपको बताते हैं कि भारत की तरफ से डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज कौन है।
 

2/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

1) अजिंक्‍य रहाणे - डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं अजिंक्‍य रहाणे। रहाणे ने 17 टेस्‍ट की 28 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 1095 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल है। रहाणे की औसत 43.80 और स्‍ट्राइक रेट 47.25 का रहा। रहाणे डब्‍ल्‍यूटीसी में 1,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने थे।

3/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

2) रोहित शर्मा - ओपनर के रूप में टेस्‍ट में अपनी नई पारी की शुरूआत करने वाले रोहित शर्मा ने 11 टेस्‍ट की 17 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 1030 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल है। हिटमैन की औसत 64.37 की रही और स्‍ट्राइक रेट 64.99 का रहा। रोहित शर्मा से डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में बड़ी पारी की उम्‍मीद है।

5/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

4) मयंक अग्रवाल - टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर ज्‍यादा मौका नहीं मिला। बहरहाल, मयंक अग्रवाल ने डब्‍ल्‍यूटीसी में 12 टेस्‍ट की 20 पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 857 रन बनाए। उनकी औसत 42.85 और स्‍ट्राइक रेट 55.07 का रहा।

6/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

5) चेतेश्‍वर पुजारा - टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्‍लेबाज और लंबी पारियां खेलने के लिए पहचाने जाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा इस लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। पुजारा ने 17 टेस्‍ट की 28 पारियों में 818 रन बनाए हैं। उन्‍होने इस दौरान 9 अर्धशतक जमाए और हैरानी की बात है कि कोई शतक नहीं जड़ा।पुजारा की औसत 29.21 और स्‍ट्राइक रेट 36.81 का रहा।

Chandrayaan 3

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल