लाइव टीवी

Asia Cup 2022: जीत के बाद पाकिस्तानी दर्शकों का स्टेडियम में उत्पात, अफगान फैंस ने कुर्सियां उखाड़कर की पिटाई

Updated Sep 08, 2022 | 10:19 IST

Pakistan vs Afghanistan मैच में जीत के बाद टीम के समर्थकों ने Stadium में जमकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। Afghanistan के कुछ दर्शकों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने Stadium की कुर्सियां निकालकर पाकिस्तानी दर्शकों पर फेंकनी शुरू कर दीं।

Loading ...
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के शर्मनाक क्रिकेट के बाद संग्राम
  • आसिफ अली ने अफगान खिलाड़ी पर उठाया हाथ, नाराज Afghan Fans ने पाकिस्तानियों को जमकर पीटा
  • पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ पर आईसीसी लगा सकता है बैन!

Asia Cup 2022 में गुरुवार का दिन बेहद शर्मनाक रहा। मैदान से शुरू हुई लड़ाई स्टेडियम के बाहर तक पहुंच गई। पाकिस्तानी फैन्स पर अफगानिस्तानी फैन्स स्टेडियम में ही टूट पड़े और जमकर पाकिस्तानी फैन्स की पिटाई कर दी। स्टेडियम के बाहर हो रही इस लड़ाई से पहले स्टेडियम के अंदर भी जमकर मार-पीट हुई। अफगानी फैन्स ने स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचाया और इस सबकी वजह है पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली की शर्मनाक हरकत।

आसिफ की शर्मनाक हरकत

दरअसल आसिफ बैटिंग कर रहे थे और अफगानिस्तानी खिलाड़ी फरीद के बॉल पर आउट हो गए तो आसिफ इतना भड़क गए कि फरीद को मैदान पर ही मारने चल दिए। बैट से मारने की कोशिश की। शारजाह में चल रहे एशिया कप में पाकिस्तान ने भले ही मैच जीत लिया हो लेकिन जिस तरह की शर्मनाक हरकत पाकिस्तानी खिलाड़ी की तरफ से की गई उससे टीम का सिर सबसे सामने नीचा कर दिया। आसिफ की इस हरकत के बाद आईसीसी उन पर प्रतिबंध तक लगा सकती है।

अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद बाबर आजम को आई जावेद मियांदाद की याद 

टीम का सिर किया नीचा

दरअसल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर में बुधवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 129 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आखिरी ओवर में नसीम शाह के लगाए दो लगातार छक्के के दम पर टीम ने अंतिम ओवर में बड़ी मुश्किल से जीत का लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान ने भले ही मैच जीत लिया हो लेकिन जिस तरह की शर्मनाक हरकत उसके खिलाड़ी की तरफ से की गई उससे टीम का सिर सबसे सामने नीचा कर दिया।

Asia Cup 2022: रोमांचक मुकाबले के बीच मैदान भिड़े पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल