लाइव टीवी

Bihar:बेहद शर्मनाक! एक बेटी ने लगाई गुहार- पापा अकेले में करते हैं "बैड टच", ऑडियो हो रहा वायरल 

teasing by father
Updated Jul 14, 2021 | 18:01 IST

पिता और बेटी का रिश्ता बेहद पवित्र और नाजुक माना गया है वहीं बिहार के छपरा से इसकी मर्यादा के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है जहां एक बेटी ने अपने ही पिता पर आरोप लगाया है।

Loading ...
teasing by father teasing by father
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: बिहार के छपरा (Chapra) में रिश्तों की मर्यादा के उल्लंघन का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे यहां एक लड़की ने अपने ही पिता पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है इस बारे में उसने अपनी नानी को फोन कर ये सारी बात बताई है जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बेटी पिछले करीब दो साल से अपने ही घर में दहशत में जी रही थी, दहशत के मारे वह पास ही में रह रही अपनी सगी मौसी से भी कुछ नहीं बता पाई इस बात का खुलासा  उस वक्त हुआ जब उसने अपने मन की घुटन अपनी नानी से कही इसका ऑडियो सामने आया है जिसमें मामले का खुलासा हुआ।

'पापा बैड टच करते हैं,' और उससे गंदी बातें करते हैं

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें लड़की अपनी नानी से कहती है कि- 'पापा बैड टच करते हैं,' और उससे गंदी बातें करते हैं वहीं इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और वायरल ऑडियो की जांच कर रही है।

पीड़िता की मां के साथ भी उसके पिता का व्यवहार अच्छा नहीं

बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां के साथ भी उसके पिता का व्यवहार अच्छा नहीं था वहीं पीड़िता की मां इंटर पास थी उसके घर वालों ने उसे पति के गंदे व्यवहार को लेकर उसे हिम्मत बंधाई जिसके बाद वो आगे बढ़ी और वो बिहार पुलिस में चयनित हो गई और फिलहाल ट्रेनिंग कर रही है।

पीड़िता ग्यारहवीं की छात्रा है वहीं उसका एक भाई और है जो आठवीं में पढ़ता है बताते हैं कि  पीड़िता की मां की ज्वाइनिंग के बाद से उसके पिता का रवैया बदला और अपनी ही बेटी पर वो गलत निगाह रखने लगा और बाद में उसकी हिम्मत और बढ़ती गई,अपनी इज्जत बचाने के लिए बेटी ने अपनी नानी से गुहार लगाई है फिलहाल ये मामला सुर्खियों में हैं।