लाइव टीवी

झड़प के बाद 4 पड़ोसियों ने दलित युवक को मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग

Updated Jan 20, 2020 | 01:00 IST

मध्यप्रदेश के सागर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां 4 पड़ोसियों ने एक दलित युवक को मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Loading ...
दलित को आग के हवाले किया

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सागर के अंबेडकर वार्ड आवासीय कॉलोनी में चार पड़ोसियों के साथ झड़प के बाद एक दलित युवक को आग के हवाले करने की घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने इस बारे में जानकारी दी है।  संघी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'घटना मोती नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई। युवक को गंभीर रूप से जलने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।'

संघी ने आगे कहा, 'दलित के चार पड़ोसियों ने उस पर मिट्टी का तेल डाला था और झड़प के बाद उसे आग लगा दी। आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं और एसटी / एससी अधिनियम के तहत इस मामले में दर्ज किया गया है।'

उन्होंने कहा, 'युवक के शरीर का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा जल चुका है। हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चौथे की तलाश जारी है।'

इस बीच, मध्य प्रदेश के भाजपा प्रमुख राकेश सिंह ने इस घटना को लेकर राज्य में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा। सिंह ने कहा, 'कमलनाथ सरकार में एक दलित समुदाय के व्यक्ति को आग लगा दी गई थी। यह प्रशासनिक रूप से व्यवस्था के ठीक से काम नहीं करने का मामला है। हम इस मामले को हर जगह उठाएंगे।'