लाइव टीवी

Bahraich: जब असली पुलिस वालों से ID कार्ड मांगने लगे 'नकली पुलिस वाले', और फिर..

Updated Jul 31, 2022 | 13:34 IST

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां गश्त पर गए पुलिस वालों औऱ नकली पुलिस वालों में ऐसा आमना- सामना हुआ कि चार लोग सलाखों के पीछे चले गए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
पुलिस गश्त के दौरान पकड़ में आए नकली पुलिसकर्मी
मुख्य बातें
  • यूपी के बहराइच में असली पुलिस ने 4 नकली 'पुलिस वालों' को किया गिरफ्तार
  • पुलिस गश्त के दौरान पकड़ में आए नकली पुलिसकर्मी
  • आरोपियों के पास से हथियार और नकली आईडी कार्ड बरामद

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की पुलिस टीम नियमित गश्त के दौरान उस समय हैरान रह गई, जब 20 साल उम्र के चार 'पुलिस वालों' ने उन्हें रोक लिया, उन्होंने 'पुलिस पहचान पत्र' दिखाए और संदिग्ध हालात में घूमने के एवज में उनसे पैसे मांगे। असली पुलिस गश्ती दल 'धोखेबाज पुलिस वालों' को गिरफ्तार कर लिया और निर्दोषों को परेशान करने के आरोप में उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया।

नकली आईडी कार्ड के दम पर बने थे पुलिस

घटना विश्वेश्वरगंज थाना क्षेत्र की है। बहराइच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के.जी. सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों की पहचान अजय कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, पिंटू और श्रीराम मिश्रा के रूप में हुई है। चारों आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने कहा, 'हमने उनके पास से एक देशी पिस्तौल और नकली पुलिस पहचानपत्र भी बरामद किया है।'

Pune Crime News: सावधान! पुणे में नकली पुलिस बनकर घूम रहे अपराधी, कारोबारी से ऐसे लूटा लाखों का सोना

ऐसे धर दबोचा

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि एक आरोपी का रिश्तेदार पुलिस विभाग में है और उससे भी जल्द ही पूछताछ की जाएगी। सिंह ने कहा कि चारों आरोपियों ने हेलमेट नहीं पहनने पर विश्वेश्वरगंज चौराहे के पास एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका और फिर दो अन्य यात्रियों को रोका।एएसपी ने कहा, "इस बीच, एक पुलिस गश्ती इकाई, जो अतिक्रमण हटा रही थी, मौके पर पहुंची और उन्हें पहचानपत्र दिखाने को कहा। जवाब में, युवकों ने टीम पर आरोप लगाया और उन्हें पहचानपत्र दिखाने को कहा। इस पर गश्ती इकाई ने युवकों को दबोच लिया और उन्हें विश्वेश्वरगंज पुलिस स्टेशन ले गए।'

Rajasthan: नकली पहचान से मुस्लिम शख्स ने हिंदू लड़की से की दोस्ती, फिर ब्लैकमेल कर रेप करने का किया प्रयास