लाइव टीवी

कास्टिंग डायरेक्टर ने अभिनेत्री से कहा- प्रोड्यसर को खुश करो, मनसे कार्यकर्ताओं ने की जमकर धुनाई, VIDEO

Casting director told the actress - satisfy producer, MNS workers thrashed fiercely
Updated Jul 29, 2021 | 22:59 IST

एक अभिनेत्री ने कास्टिंग डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया। उसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर धुनाई की। 

Loading ...

मुंबई : बॉलीवुड में एक बार फिर कास्टिंग काउच का मामला सामने आया है। फिल्म में काम दिलाने के लिए एक अभिनेत्री को कंप्रोमाइज करने को कहा गया। इसका खुलासा खुद अभिनेत्री ने मनसे के चित्रपट सेना के उपाध्यक्ष पद्मनाभ राणे से किया। उन्होंने राणे को फोन कर कहा कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उसे फिल्म में काम दिलाने के लिए अप्रोच किया और कहा कि काम तो मिल जाएगा लेकिन उसे पहले प्रोड्यसर को खुश करना होगा यानी काम के लिए कंप्रोमाइज करना होगा। 

मनसे नेता ने बताया कि अभिनेत्री कास्टिंग डायरेक्टर से क्या बात हुई। उसने सारी बातें अपने परिवार को बताई। मनसे के चित्रपट सेना के उपाध्यक्ष पद्मनाभ राणे को भी बताई। फिर अभिनेत्री को लेकर एक फार्म हाउस पर पहुंचे। जहां अभिनेत्री को बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर देखा कि शराब की बोतलें थी।दो देसी कट्टे भी थे। वे लोग क्या कर सकते थे तस्वीरें साफ हो गई।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। उनकी जमकर चप्पल से पिटाई की और कान पकड़कर उठक बैठक भी कराया।  फिर पुलिस को हैंड ओवर कर दिया।