लाइव टीवी

Chandigarh :14 साल के बच्चे को घर बुलाकर यौन शोषण करती थी टीचर, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

Chandigarh Woman teacher gets 10 year jail for abusing 14-year-old student
Updated Nov 04, 2021 | 14:46 IST

एक 14 साल के बच्चे का यौन शोषण करने वाली टीचर पर आखिर कोर्ट का फैसला आ गया है। जिस बच्चे का महिला टीचर ने यौन शोषण किया वह उसके घर पढ़ने जाता था।

Loading ...
Chandigarh Woman teacher gets 10 year jail for abusing 14-year-old studentChandigarh Woman teacher gets 10 year jail for abusing 14-year-old student
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
14 साल के बच्चे को घर बुलाकर यौन शोषण करती थी टीचर, मिली सजा
मुख्य बातें
  • चंडीगढ़ की अदालत ने सुनाई यौन शोषण करने वाली टीचर को 10 साल की सजा
  • कोर्ट ने आरोपी टीचर पर लगाया 10 हजार रुपये का जुर्माना भी
  • महिला टीचर अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने करती थी बच्चे का यौन शोषण

चंडीगढ़: एक स्थानीय अदालत ने एक महिला शिक्षक को 14 साल के लड़के से यौन शोषण करने के आरोप में 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी टीचर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह बच्चा महिला टीचर के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था। पुलिस ने लड़के के माता-पिता की शिकायत पर 2018 में महिला शिक्षक को गिरफ्तार किया था। महिला टीचर के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

2017 में ट्यूशन लेना किया था शुरू

अभियोजन पक्ष के अनुसार दसवीं कक्षा के छात्र और उसकी छोटी बहन ने सितंबर 2017 में महिला से ट्यूशन लेना शुरू किया। मामला माता-पिता के संज्ञान में तब आया जब पीड़ित का ग्रेड गिरा दिया गया और तब उन्होंने पीड़ित का मोबाइल चेक किया। खबर के मुताबिक महिला टीचर ने बच्चे के मां-बाप से उनकी बेटी और बेटे को अलग-अलग ट्यूशन समय पर भेजने को कहा था।  इसके पीछे टीचर ने तर्क दिया था कि वह ज्यादा बेहतर तरीके से पढ़ा पाएंगी।

टीचर ने किया था हंगामा

इसके बाद टीचर ने बच्चे का यौन शोषण करना शुरू कर दिया। मार्च 2018 में जब माता-पिता ने बच्चे का ट्यूशन बंद किया तो नाराज टीचर ने खूब हंगामा किया और बच्चे के साथ खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान पीड़ित बच्चे के माता-पिता और आरोपी टीचर का पति भी घर पर था। किसी तरह पड़ोसियों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया और फिर मां-बाप ने पुलिस का रूख करते हुए शिकायत दर्ज कराई। बाद में टीचर को अरेस्ट किया गया।