लाइव टीवी

दाऊद का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, ड्रग केस में NCB ने किया अरेस्ट

Updated Jun 23, 2021 | 16:15 IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को बुधवार को गिरफ्तार किया। कासकर की गिरफ्तारी ड्रेग केस में हुई  है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
दाऊद का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार।
मुख्य बातें
  • एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे, जिनको लोग कश्मीर से मुंबई बाइक से लाया करते थे
  • जांच के दौरान ही एनसीबी को अंडरवर्ल्ड के तार मिले
  • इसी वजह से दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कस्टडी एनसीबी ने ली है

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को बुधवार को गिरफ्तार किया। कासकर की गिरफ्तारी ड्रेग केस में हुई है। हाल ही में एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे, जिनको पंजाब के लोग कश्मीर से मुंबई बाइक से लाया करते थे। इस मामले में करीब 25 किलोग्राम चरस पकड़ी गई है। मामले की जांच के दौरान एनसीबी को तस्करी मामले के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ते दिखाई दिए। इसके बाद एनसीबी ने ड्रग तस्करी और माफिया कनेक्शन की जांच शुरू की। 

जांच के दौरान ही एनसीबी को अंडरवर्ल्ड के तार मिले इसी वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कस्टडी एनसीबी ने ली है, एनसीबी को टेरर फंडिंग और ड्रग्स की सप्लाई के लिए अंडरवर्ल्ड कनेक्शन से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे थे।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और चरस की सप्लाई के कनेक्शन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से मिले जिसपर ठाणे जेल में बंद इकबाल कासकर की एनसीबी ने रिमांड ली है।

इससे पहले मुंबई पुलिस के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल  ने रिजवान इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, रिजवान, भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का भतीजा है।