लाइव टीवी

Fake Currency: नोएडा में छापे जा रहे थे 'नकली नोट', भुनाने के चक्कर में चढ़े पुलिस के हत्थे

Updated Feb 01, 2021 | 14:59 IST

Fake Currency in Noida: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में नकली नोट छापकर चलाने का मामला सामने आया है, आरोपी नकली नोट भुनाने के प्रयास में पकड़े गए।

Loading ...
प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा: नोएडा में नकली नोट छापने वाले तीन लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने कंप्यूटर, प्रिंटर तथा नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कागज, डाई आदि सामग्री भी जब्त की। अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि रविवार रात गश्त पर निकली थाना फेस- 3 पुलिस को सूचना मिली कि बहलोलपुर गांव के पास बाजार में कुछ लोग नकली नोट भुनाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रजनीश नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से कुछ नकली नोट बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान रजनीश ने बताया कि वह अपने साथी रामप्रताप तथा सुरजीत के साथ मिलकर नकली नोट छापता है।

उन्होंने बताया कि रजनीश से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा और वहां से राम प्रताप तथा सुरजीत को गिरफ्तार किया।

कागज, डाई आदि सामग्री भी जब्त की गयी

अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि रजनीश, रामप्रताप, और सुरजीत की निशानदेही पर पुलिस ने 29,900 रुपये के नकली नोट बरामद किए। इसके अलावा कंप्यूटर, प्रिंटर तथा नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कागज, डाई आदि सामग्री भी जब्त की गयी। कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे काफी दिनों से नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं।