लाइव टीवी

Daler Mehndi Punished: मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, 'कबूतर बाजी' मामले में हुई 2 साल की सजा

Updated Jul 14, 2022 | 17:22 IST

पंजाब के मशहूर सिंगर दिलेर मेहंदी को 2018 के कबूतर बाजी मामले में सजा हुई है, उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Loading ...
मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को कबूतर बाजी मामले में हुई सजा

पंजाब के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी (punjabi singer Daler Mehndi) को 2018 के कबूतर बाजी मामले में सजा हुई है,अदालत ने तुरंत दलेर मेहंदी को हिरासत में लेने को कहा है उनकी गिरफ्तारी हो गई है, गौर हो कि सिंगर दिलेर मेहंदी को पुराने मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

जिसकी आज पटियाला कोर्ट में सुनवाई की गई, बताया जा रहा है कि पटियाला कोर्ट ने 2 साल की सजा को बरकरार रखा है। 

बता दें कि मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया और कुछ देर बाद सजा सुना दी। यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है और केस का फैसला लंबे समय बाद हुआ।

सदर पटियाला थाने में एफआईआर संख्या 498 दिनांक 27/08/03 यू/एस 406,420,120बी,465,468,471 आईपीसी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम में, एचएस ग्रेवाल की अदालत ने अपील के खिलाफ आरोपी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल के लिए दंडित किया है। उल्लेखनीय है कि दलेर मेहंदी को 16.03.18 को जेएमआईसी पटियाला द्वारा दो साल की सजा दी गई थी। अब उसे पटियाला जेल भेजा जा रहा है। पटियाला पुलिस उसे पहले ही अपनी हिरासत में ले चुकी है।